उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में मरीज के कहने पर रैफर करेगा शा.माधवनगर

उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में उपचार करवाने की इच्छा पर ही शा.माधवनगर से मरीज को संबंधित प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में रैफर किया जाएगा। शा.माधवनगर का कोई भी चिकित्सक अपनी मर्जी से किसी मरीज को रैफर नहीं कर सकेगा, क्योंकि शा.माधवनगर से आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज या अमलतास में मरीज को भेजा जाता है तो उसका खर्च सरकार उठाती है। यहां से मरीज अपनी इच्छा से किसी प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में जाना चाहेगा तो उपचार आदि का पूरा खर्च स्वयं को उठाना होगा।
यह बात मंगलवार को सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने कही। उन्होने बताया कि प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक में उन्होने सरकार की ओर से अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट किया है कि लोग फिवर क्लिनिक के माध्यम से ही कोरोना जांच करवाएंगे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज को शा.माधवनगर लाने के लिए सम्पर्क किया जाता है। सम्पर्क करने पर यदि मरीज स्वयं कहेगा कि उसे शा.माधवनगर,आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज या अमलतास नहीं जाना है। तब उसे उसकी स्वैच्छा से प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में रैफर कर दिया जाएगा। यह बता दिया जाएगा कि वहां का खर्च सरकार नहीं उठाएगी, स्वयं को उठाना है।
डॉ.खण्डेलवाल ने बताया कि अभी भी प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम में रोजाना 8 से 10 मरीज ऐसे निकल रहे हैं,जो वहां सामान्य उपचार करवाने गए और हॉस्पिटल की ओर से संदिग्ध मानते हुए उनकी कोरोना जांच करवाई गई। पॉजिटिव आने के बाद प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम ऐसे मरीजों को शा.माधव नगर भेजते हैं। जब इनके यहां कोरोना का उपचार प्रारंभ हो जाएगा तो वे वहीं रह जाएंगे। आना चाहेंगे तो ले आएंगे।
आज शुल्क का ब्यौरा देंगे सीएमएचओ को
डॉ.खण्डेलवाल ने बताया कि बुधवार को प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज के उपचार के लिए लिए जानेवाला प्रतिदिन का खर्च का ब्यौरा उन्हे सोपा जाएगा। ब्यौरे को स्वीकृति के लिए प्रशासन को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलते ही उपचार प्रारंभ करने के निर्देश रहेंगे, हालांकि उसके पहले प्रशासन की एक टीम वहां जाकर व्यवस्थाएं भी देखेगी कि अन्य बीमारी के मरीजों के लिए कोई संक्रमण जैसी चूक न रह जाए। प्रवेश-निकासी से लेकर अन्य सभी बातों को देखकर ही प्रारंभ करने के निर्देश देंगे।
हमने तैयारी कर ली है: डॉ.देसाई
प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.चिराग देसाई के अनुसार हमने सारा होमवर्क कर लिया है। आज रेट लिस्ट सीएमएचओ को सौपी जाएगी। उन्होने कहाकि अभी तक हमने कोई रेट लिस्ट जारी नहीं की है। हमारे द्वारा रेट लिस्ट सौपी जाने के बाद जिला प्रशासन उसे घोषित करेगा। जो प्रशासन तय करेगा,वही शुल्क सभी लेंगे।
काढ़ा,दूध,चाय-नाश्ता,भोजन भी रहेगा शामिल
डॉ.देसाई ने बताया कि कोरोना मरीज को पलंग,ऑक्सीजन,बाय पेप मशीन,वेंटीलेटर,मानीटर आदि सुविधाएं तो कॉमन रहेगी ही। शासन द्वारा दी जा रही सुविधा अनुसार प्रायवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम भी अपने यहां भर्ती कोरोना मरीजों को हल्दी का दूध,काढ़ा,चाय,नाश्ता, दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवाएगा। यह सब एक पैकेज के रूप में रहेगा। अतिरिक्त सुविधा का खर्च अलग से देना होगा।

Share:

Next Post

जबलपुर में बनेगा विक्षिप्तों के लिए पहला आश्रय गृह

Tue Sep 8 , 2020
जबलपुर । आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक और कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा की उपस्थिति में दिव्यांगजनों की योजनाओं की जिला स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। विशेष रूप से विक्षिप्त जन जो सड़कों पर या अन्य खुले स्थानों पर मिलते हैं उनके लिये विशेष आश्रय गृह का संचालन प्रारंभ किये जाने की कार्ययोजना बनाने निर्णय […]