देश राजनीति

प्रियंका गांधी ने किया फिर एक बार योगी सरकार पर हमला, महिला अपराधों को लेकर ये कहा…

नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए योगी सरकार पर कड़ा हमला किया है और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से इन वारदातों को रोकने के लिए राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश। उप्र में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी। उसकी बलात्कार कर नृशंस तरीके से हत्या हो गई। यूपी में ऐसा अब रोज हो रहा है। आशा है महिला होने के नाते आप इसकी गंभीरता समझेंगी और संज्ञान में लेंगी।”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रही हैं और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार रोकने में विफल बता रही है।

Share:

Next Post

पूर्व राष्‍ट्रपति मुखर्जी की हालत में नहीं दिख रहा कोई सुधार

Wed Aug 26 , 2020
नयी दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ है और वह अभी भी बेहोशी की हालत में हैं। श्री मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में अस्पताल ने आज मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा , “ श्री […]