बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, ‘महाराज जी नहीं कहने पर…’

दतिया: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए जारी धुआंधार कैंपेन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार (15 नवंबर) को दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया.

सिंधिया पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा, ”इनके सारे नेता बड़े विचित्र टाइप के नेता हैं. पहले तो हमारे सिंधिया जी…जानते हैं…मैंने उनके साथ यूपी में काम किया. क्या है कि कद भी थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह…जब हम यूपी में काम कर रहे थे, तो यूपी वाले हैं तो शिकायत, गुस्सा और नाराजगी सब निकाल देते हैं.”


महाराज बोलने की आदत नहीं- प्रियंका गांधी
उन्होंने आगे कहा, ”…महाराज बोलने की आदत नहीं है. लेकिन उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था कहता था कि दीदी महाराज महाराज कहना पड़ता है. हमारे मुंह से नहीं निकलता है तो काम ही नहीं होता है. वैसे अपने परिवार की परंपरा उन्होंने अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुत से लोगों ने किया है. लेकिन ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. आपके पीठ पर छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया. आपने सरकार बनाई थी.”

सिंधिया ने की बगावत
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी और सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई. कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में खूब उठा रही है.

Share:

Next Post

पटवारी सहित तीन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाया

Wed Nov 15 , 2023
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में लगे कर्मचारियों (employees) पर लापरवाही (Negligence) भारी पड़ रही है। ताजा मामले में राऊ (Rau) एसडीएम के प्रवाचक अंकित उपरीत पटवारी देवराज दांग और रितेश राणा को चुनाव ड्यूटी (election duty) से हटाया (removed) गया है। इन कर्मचारियों द्वारा चुनाव संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने की […]