इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पटवारी सहित तीन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाया

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में लगे कर्मचारियों (employees) पर लापरवाही (Negligence) भारी पड़ रही है। ताजा मामले में राऊ (Rau) एसडीएम के प्रवाचक अंकित उपरीत पटवारी देवराज दांग और रितेश राणा को चुनाव ड्यूटी (election duty) से हटाया (removed) गया है। इन कर्मचारियों द्वारा चुनाव संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, इसके बाद निर्वाचन प्रेक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा मतदान संबंधी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान केंद्रों पर रवाना करने से पहले अधिकारी-कर्मचारियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री सौंपी जा रही है। वहीं, चुनाव कार्य में कतिपय अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन व चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। दूसरी ओर 16 नवंबर को शाम 6 बजे चुनावी शोरगुल भी थम जाएगा।

Share:

Next Post

MP Elections: 'पुत्र मोह में उलझी है कांग्रेस,' आखिरी सभा में सोनिया गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय पर निशाना साध गए PM मोदी

Wed Nov 15 , 2023
इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी तूफानी जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए आम लोगों से यह भी अपील की कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में […]