बड़ी खबर

प्रियंका का कैप्टन पर बड़ा हमला, कहा- ‘अमरिंदर की सरकार दिल्ली से बीजेपी चला रही थी’


कोटकपूरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पूर्व मुख्यमंत्री और एक समय कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) पर तीखा हमला किया है। प्रियंका ने कहा कि अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब (Punjab Chunav) सरकार को इसलिए हटाना पड़ा, क्योंकि उसे दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी चला रही थी। प्रियंका आगामी रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के कोटकपूरा में ‘नवी सोच, नवा पंजाब’ रैली को संबोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री के तौर पर अमरिंदर सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने उनका नाम लिए बिना कहा, ‘यह सच है कि पांच साल तक यहां हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ खामियां थीं। वह अपने रास्ते से कहीं भटक गई थी। उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया था। सरकार दिल्ली से चलाई जा रही थी और वो भी कांग्रेस की ओर से नहीं बल्कि बीजेपी और केंद्र सरकार के हाथों…’ उन्होंने कहा, ‘यह छिपा गठजोड़ आज सामने आ गया है इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा।’

[relpoost]

5 महीने पहले कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन, अब बीजेपी के साथ
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) बनाई। पीएलसी, बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी को भी लपेटा!
आप के दिल्ली मॉडल को पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने मतदाताओं को आप के दावों के जाल में फंसने को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा, ‘एक और पार्टी है जो दिल्ली से आई है। आपको विज्ञापनों के जरिए दिल्ली मॉडल दिखाया जा रहा है और लोग आपके पास आकर दिल्ली मॉडल का प्रचार कर रहे हैं।’
प्रियंका ने कहा कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी गुजरात मॉडल के दम पर 2014 में केंद्र में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा, ‘बड़े-बड़े विज्ञापनों में दावा किया गया कि गुजरात में बहुत ज्यादा विकास हुआ, हर कोई अमीर बन रहा है, सब कुछ कुशल मंगल है। लेकिन क्या हुआ? वह मॉडल केवल विज्ञापनों में दिखा।’ उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली में नाकाम रही है। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी।

Share:

Next Post

वैलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं की धमकी, 'कुछ करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना'

Sun Feb 13 , 2022
भोपाल। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Valentines Day) को लेकर प्रेमी जोड़े खास तैयारी करते हैं। अपने प्यार के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने की उनकी कोशिश होती है। हालांकि, मध्य प्रदेश में शिवसेना कार्यकर्ताओं (Madhya Pradesh Shivsena) ने वैलेंटाइन डे के मद्देनजर चेतावनी जारी की है। उन्होंने प्यार करने वालों को वैलेंटाइन डे […]