बड़ी खबर

संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट में आप सांसद ने लगाए ये आरोप; ED ने भी किया दावा

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत सोमवार (4 दिसंबर) को बढ़ा दी. सिंह की हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई है.

ईडी ने कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि चार्जशीट को सीलबंद कवर में रखा जाए ताकि गवाहो की पहचान का खुलासा न हो. केंद्रीय जांच एजेंसी ने गवाहों की पहचान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी जगह उनके छद्म नाम का इस्तेमाल की इजाजत मांगी है.


वहीं संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चार्जशीट से जुड़ी जानकारी ईडी मीडिया को लीक कर रहा है. ये चार्जशीट मीडिया में पहले फाइल कर चुके हैं. कोर्ट में दाखिल होने से पहले मीडिया में सारी जानकारी आ चुकी है. उनके वकील ने कहा कि मीडिया में सारी जानकारी है. ये 60 पेज की चार्जशीट है.

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों एकतरफा हारी टीम इंडिया? कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI को दी रिपोर्ट

Mon Dec 4 , 2023
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के 11 दिन बीत जाने के बाद BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ टूर्नामेंट में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में कोच और कप्तान से टीम इंडिया के फाइनल में एकतरफा हार का कारण भी […]