खेल

Pro Kabaddi : जयपुर और पटना ने जीते अपने मैच, थलाइवाज को हराकर पुणेरी टाप-6 में

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में मंगलवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने यू मुंबा (U Mumba) को 44-28 से हराया है और प्ले-ऑफ की उम्मीद जिंदा रखी है। दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) को 36-34 से हराया है। दिन के आखिरी मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 43-31 से हराते हुए पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) ने टॉप-6 में जगह बना ली है।


मुंबा बनाम जयपुर
मुंबा बनाम जयपुर मुकाबले के पहले हाफ तक मैच लगभग बराबरी का रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में जयपुर ने अपनी बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में मुंबा को दूसरी बार ऑल आउट करके जयपुर ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की थी। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 17 रेड प्वाइंट लिए तो वहीं तीन डिफेंडर्स ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट लिए। जयपुर ने मुंबा से 10 अधिक टैकल प्वाइंट लिए।

पटना बनाम बेंगलुरु
पटना ने अपने डिफेंस के दम पर बेंगलुरु को इस सीजन में दूसरी बार हराया है। इस जीत के साथ यह तय हो गया है कि पटना अब पहले स्थान से नहीं हटने वाली है। पटना के लिए मोहम्मद रेजा और सुनील ने छह-छह रेड प्वाइंट लिए। बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत कुछ खास नहीं कर सके और केवल सात रेड प्वाइंट ही ले सके। मैच बेहद करीबी रहा और पटना को दो प्वाइंट से जीत मिली। 61 प्वाइंट हासिल कर चुकी बेंगलुरु के लिए इस सीजन केवल एक ही मैच बचा है और अब उनके लिए प्ले-ऑफ में जाने की राह कठिन हो गई है। प्ले-ऑफ में जाने के लिए उन्हें अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

पुणेरी बनाम थलाइवाज
पुणेरी और थलाइवाज के बीच मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। हालांकि, दूसरे हाफ में पुणेरी ने ज्यादा अच्छा खेल दिखाया और बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। मैच में पुणे की डिफेंस शानदार रही और उन्होंने थलाइवाज के पांच टैकल प्वाइंट के मुकाबले कुल 14 टैकल प्वाइंट हासिल किए। मोहित गोयत ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए पुणेरी के लिए सात रेड और तीन टैकल प्वाइंट लिए।

Share:

Next Post

भारत-श्रीलंका घरेलू सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा

Wed Feb 16 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज (home series against sri lanka) से जुड़े संशोधित कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। इसके तहत श्रीलंका के साथ भारत पहले तीन मैचों टी20 सीरीज खेलेगा और बाद में दो टेस्ट मैच खेले […]