व्‍यापार

अब 50 रुपए से ज्यादा के मोबाइल रिचार्ज पर देनी होगी प्रोसेसिंग फीस


मुंबई । अब मोबाइल रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वॉलमार्ट समूह की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ट्रांजैक्शन पर इसकी शुरूआत की गई है और यह नया नियम लागू किया है। यूजर्स को प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपए से 100 रुपए के रिचार्ज पर एक रुपए और 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर दो रुपए देने होंगे।


इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने बिल पेमेंट पर लगने वाले चार्ज को लेकर फिलहाल अपनी सफाई में कहा है कि हम इंडस्ट्री में ऐसा करने वाले पहले नहीं हैं। सभी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स बिल पेमेंट्स को लेकर चार्ज वसूल रहे हैं। अब यह स्टैंडर्ड प्रैक्टिस हो गया है।

कंपनी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि अगर किसी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जाता है तो हम इसके लिए प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म पर इसे कन्वीनिएंस फीस के रूप में लिया जाता है।

Share:

Next Post

बाबा रामदेव बोले- आतंक और मैच एक साथ नहीं हो सकते, भारत-पाक मुकाबला 'राष्ट्रधर्म' के विरुद्ध

Sun Oct 24 , 2021
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप में आज होने जा रही भिडंत पर दुनिया की नजरे हैं। भले ही विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस मुकाबले को आम मैच बताते हों, लेकिन पाकिस्तान और भारत के लिए यह एक खास मुकाबला है। इस महामुकाबले का क्रेज ऐसा […]