बड़ी खबर व्‍यापार

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अक्टूबर में 7.5 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे (economy front) पर सरकार के लिए राहत देने वाली एक और अच्छी खबर है। कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन (Production of eight basic industries) अक्टूबर महीने में 7.5 फीसदी बढ़ा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर, 2021 में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 7.5 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, अक्टूबर 2020 में आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.5 फीसदी रही थी।

उल्लेखनीय है कि कुल औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में इन आठ बुनियादी उद्योगों का भारांक 40.27 फीसदी है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 15.1 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 12.6 फीसदी घटा था। देश के आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Farmer movement से कारोबार जगत को 60 हजार करोड़ का नुकसान: कैट

Wed Dec 1 , 2021
नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध (Opposition to three agricultural laws) के नाम पर एक साल पहले शुरू किए गए किसान आंदोलन (Farmer movement) के कारण देश के कारोबारी जगत (business world) को 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान (Loss of more than 60 thousand crores) हो चुका है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल […]