भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर ने नाव में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी झील की सैर

  • बैरागढ़ में विधायक नाव रेस प्रतियोगिता संपन्न

संत नगर। उपनगर में बड़ी झील के ग्राम बहेटा किनारे पर 50 लाख रुपए की लागत से राम केवट घाट बनाया जाएगा जिससे यहां के रहवासियों को उसका लाभ मिलेगा जिससे वह अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं। तैराकी सीख सकते हैं। यह बात प्रोटेम स्पीकर क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को यहां आयोजित बोट रेस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कही। प्रतियोगिता के पूर्व रामेश्वर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नाव में बैठकर बड़ी झील की सैर भी की। उक्त आयोजन में 24 बोटों ने भाग लिया जिसमें 48 प्रतिभागी शामिल थे एक नाव पर 2 लोग सवार थे। उक्त आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसके पूरे इंतजाम घाट पर किए गए थे। उक्त आयोजन में प्रथम स्थान संजय बाथम राज कीर एवं द्वितीय स्थान पर हीरा मौर्य केवल रहे एवं तृतीय स्थान पर कमलेश मनीष विजयी रहे। विजय प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पाने वाले को 11 हजार रुपए का नगद द्वितीय स्थान पाने वाले को 5 हजार रुपए तृतीय स्थान पाने वाले को 2500/- रुपए नगद एवं तीनों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता राम केवट नीलेश हिंगोरानी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता राम बंसल सुशील वासवानी, माखन सिंह राजपूत ,चंद्रप्रकाश इसरानी, कमल वीधानी ,योगेश वासवानी ,शीला श्यामनानी, सूरज यादव, बबलू चावला, उमेश नगर ,मनीष बागवानी ,राधे महाराज, मामा गोविंद राम, लीला राजपूत दीपा वासवानी, नरेश वासवानी,किशन अच्छानी, दिनेश वाधवानी, भी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

बाबर आजम चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष टेस्ट मैचों से बाहर

Sat Jan 2 , 2021
क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अंगूठे में फ्रेक्चर के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उक्त जानकारी दी।   बता दें कि, बाबर पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि वे इस चोट […]