विदेश

लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन, अनेक लोग गिरफ्तार


लंदन । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against lockdown) में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है । कोरोनो महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए लंदन के मध्य इलाके में सड़कों पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों से भिड़ भी गए।

लंदन पुलिस ने कहा, “पुलिसकर्मियों ने आज लंदन में समूहों में एकत्रित होने के लिए 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैं। यह गिरफ्तारियां कई अलग-अलग अपराधों के लिए की गई है जिसमें कोरोनो वायरस से सम्बंधित प्रतिबंधों का उल्लंघन भी शामिल है। गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है तथा हम लोगों से वापस अपने घर जाने का आग्रह करते हैं।”

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी की शुरुआत से ही लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इससे पहले नवंबर में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 190 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।

Share:

Next Post

दिल्‍ली सरकार का आदेश, Work From Home को लेकर बाद आदेश

Sun Nov 29 , 2020
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने गैर-अनिवार्य सेवा वाले 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने का आदेश जारी किया और निजी प्रतिष्ठानों को भी सलाह दी है कि वे भी जहां तक संभव हो सके, इसका पालन करें. दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष […]