विदेश

Gaza में सीजफायर की मांग को लेकर लंदन में प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े फलस्तीन समर्थक

लंदन (London)। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध (Israel and Hamas war) जारी है। इस बीच लंदन (London) में इस्राइल के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration against Israel.) कर रहे फलस्तीन समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प (Clash between Palestine supporters and police) हो गई। फलस्तीन समर्थक गाजा में सीजफायर की मांग (Demand for ceasefire in Gaza) कर रहे थे। इस दौरान उनके हाथों में इस्राइल विरोधी तख्तियां थीं। प्रदर्शनकारी इस्राइल के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे थे।


प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के सेंट जेम्स पार्क में सैकड़ों प्रदर्शनकारी इकट्ठे हुए थे। प्रदर्शनकारियों का मुखिया लोगों को भाषण दे रहा था। इस दौरान मेट्रोपॉलिटियन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की। वे मुखिया को पकड़ने ही जा रहे थे कि तभी प्रदर्शनकारी भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिस ने फलस्तीनी झडें, इस्राइल विरोधी तख्तियां पकड़े प्रदर्शनकारियों को वेस्टमिंस्टर ब्रिज पार करने से भी रोका।

लंदन के प्रसिद्ध इलाके को अवरुद्ध करने की कोशिश
फ्री फलस्तीन गठबंधन (एफपीसी) के विरोध प्रदर्शन में सिस्टर्स अनकट, ब्लैक लाइव्स मैटर, लंदन फॉर ए फ्री फलस्तीन और फलस्तीन यूथ मूवमेंट जैसे कई संगठन शामिल थे। सभी ने विरोध किया और लंदन के प्रसिद्ध इलाके को अवरुद्ध करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चुनौती भी दी है। सिस्टर्स अनकट और ब्लैक लाइव्स मैटर सहित विभिन्न समूह मध्य लंदन में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। हालांकि, वे किसी भी तरह की जानकारी साझा करने में झिझक रहे हैं।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

Next Post

Israel: बंधकों की रिहाई को लेकर परिजनों का प्रदर्शन, नेतन्याहू सरकार को हटाने की मांग

Sun Jan 7 , 2024
जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas war) के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 23 हजार लोगों की मौत (23 thousand people died) हो चुकी है। आतंकी संगठन हमास (terrorist organization hamas) ने इस्राइल के कई नागरिकों को बंधक (hostages) बना रखा है। जिनकी रिहाई के […]