इंदौर न्यूज़ (Indore News)

45 दिन चलेगा जनसेवा अभियान, घर-घर होगा सर्वे भी

कल मोदी जी के जन्मदिवस से शुरुआत
ग्राम पंचायतों और सभी शहरी 85 वार्ड स्तर पर शिविर लगेंगे, आज देंगे प्रशिक्षण
इंदौर। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस (Birthday) से इंदौर सहित पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister’s public service campaign) शुरू किया जा रहा है, जिसमें सभी सरकारी योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाएगा। 31 अक्टूबर तक यानी 45 दिन अनवरत ये अभियान चलेगा। घर-घर सर्वे दल जाएगा और ग्राम पंचायतों से लेकर सभी 85 वार्डों में शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। आज रविन्द्र नाट्यगृह में इन आयोजनों के लिए प्रशिक्षण भी रखा गया है।


कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के मुताबिक इस अभियान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को आज 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 14 विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों को शामिल किया गया है, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचाया जाना है। निगम के सर्वे दलों के साथ ही सभी संबंधित 14 विभागों के अधिकारी इसमें मौजूद रहेंगे। 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी। केन्द्र और राज्य शासन की 33 फ्लैगशिप हितग्राही मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है और इस अभियान में इन सभी योजनाओं में 100 फीसदी तक पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, स्वनिधि, वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्त पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, भौतिक दिव्यांग आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति, विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा शिक्षण शुल्क, आयुष्मान, लाड़ली लक्ष्मी, बाल आशीर्वाद, उज्जवला, अटल पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाएंगे।

Share:

Next Post

KRK ने Brahmastra रिव्यू पर दिया अपडेट, ट्वीट कर कहा- करण जौहर, बाकी लोगों की तरह...

Fri Sep 16 , 2022
डेस्क। केआरके उर्फ कमाल आर खान ने ‘ब्रह्मास्त्र रिव्यू’ पर अपडेट जारी करते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि जब से केआरके जेल से बाहर आए हैं, हर कोई उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ब्रह्मास्त्र पर रिव्यू जारी करने की मांग कर रहा है। लेकिन, जमानत मिलने के बाद से कमाल आर खान के […]