भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 16 जिलों (Districts) में आज से पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Campaign) शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों (Children) को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को पोलियो से बचने की दृष्टि से अभियान में हिस्सा ले.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के 16 जिलों में 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में सभी जनप्रतिनिधि, शासकीय विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. भारत एक दशक से पोलियो मुक्त है.
उन्होंने कहा कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यंका पैदा करता है. इससे बचाव के लिए टीकाकरण एकमात्र उपाय है. किसी को ध्यान में रखते हुए पल्स पोलियो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय चिकित्सालय आदि स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान में आशा, उषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है.
इन 16 जिलों में आज से पिलाई जाएगी दवापल्स पोलियो अभियान के तहत मध्य प्रदेश के 16 जिलों को फोकस करते हुए 8 से 16 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है. इन जिलों में दतिया, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, नीमच, सतना, शिवपुरी, भिंड, टीकमगढ़ और विदिशा जिले शामिल है. इन जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved