बड़ी खबर

डीएचएफएल-यस बैंक मामले में पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले ईडी की हिरासत में


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पुणे के व्यवसायी (Pune-based Businessman) अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) को यस बैंक (Yes Bank) और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में (In Corruption Case) मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से (From Mumbai’s Arthur Road Jail) हिरासत में लिया है (Is Taken into Custody) ।


61 वर्षीय भोसले को पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया। वह 8 जून तक सीबीआई हिरासत में रहे। फिर उन्हें वापस आर्थर जेल कस्टडी में भेज दिया गया।

ईडी ने भोसले को कार्रवाई का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्हें पुणे की प्रॉपर्टी खाली करने के लिए कहा गया है। पिछले साल मनी लॉड्रिंग मामले में यह प्रॉपर्टी ईडी ने जब्त की थी। इस प्रॉपर्टी की कीमत 4 करोड़ 73 लाख रुपए है। भोसले पर महाराष्ट्र स्थित रियल एस्टेट कंपनियों के माध्यम से गलत तरीके से कमाए गए धन का लेन-देन करने का आरोप लगाया गया है।

2018 में, भोसले ने डीएचएफएल से लगभग 68.82 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे और इसे परामर्श शुल्क बताया था। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि भोसले ने डीएचएफएल को कोई परामर्श सेवा प्रदान नहीं की। उनके द्वारा प्राप्त धन अपराध की कथित कार्यवाही के अलावा और कुछ नहीं था।

Share:

Next Post

पुराने AC के बदले नया! बिजली कंपनियां दे रही हैं शानदार ऑफर, जानें कैसे उठाएं फायदा

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्ली: आप पुराने AC के बदले नया AC घर ला सकते हैं. इसके लिए बिजली कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं. ये ऑफर देश की राजधानी दिल्ली में दिया जा रहा है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा हर कोई नहीं ले सकता है. इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई है. इसके लिए आपके पास दिल्ली […]