बड़ी खबर

पात्रा चॉल घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे संजय राउत


नई दिल्ली । शिवसेना नेता (Shivsena Leader) संजय राउत (Sanjay Raut) पात्रा चॉल घोटाला मामले में (In Patra Chawl Scam Case) ईडी की पूछताछ (ED Questioning) में शामिल नहीं होंगे (Likely to Skip) । राउत को मंगलवार को 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की रोकथाम के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना था। जांच में शामिल होने से इनकार करते हुए उन्होंने धन शोधन रोधी एजेंसी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी।


सूत्रों के अनुसार, डीएचएफएल-यस बैंक मामले के सिलसिले में आज सुबह पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले को हिरासत में लेने वाली ईडी, राउत से इस मामले में भी पूछताछ करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि ईडी का पात्रा चॉल मामला भी डीएचएफएल मामले से जुड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को राउत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगले दिन मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा था।

समन मिलने के तुरंत बाद राउत ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि केंद्र के निर्देश पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है। अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मेरा सिर कलम दें ,लेकिन मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो।”

ईडी ने अप्रैल में भूमि घोटाले के सिलसिले में राउत की संपत्ति कुर्क की थी। ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। प्रवीण के पास अलीबाग में आठ पार्सल जमीन और वर्षा राउत के नाम पर पंजीकृत एक फ्लैट था, जिसे कुर्क किया गया था। ईडी ने इस मामले में प्रवीण को गिरफ्तार किया था। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने मामले में एचडीआईएल के प्रवीण, सारंग वधावन और राकेश वधावन और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।”

जांच के दौरान ईडी ने बताया कि प्रवीण ने वर्षा को कथित तौर पर 55 लाख रुपये का भुगतान किया था। यह भुगतान प्रवीण की पत्नी के बैंक खाते से किया गया था। ईडी ने इस पैसे को अपराध की आय करार दिया था। यह भी आरोप लगाया गया कि संजय राउत की यात्रा का खर्च प्रवीण ने वहन किया, जिसमें उनके होटल में ठहरने और हवाई टिकट शामिल थे।

Share:

Next Post

डीएचएफएल-यस बैंक मामले में पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले ईडी की हिरासत में

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पुणे के व्यवसायी (Pune-based Businessman) अविनाश भोसले (Avinash Bhosale) को यस बैंक (Yes Bank) और दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (DHFL) से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में (In Corruption Case) मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से (From Mumbai’s Arthur Road Jail) हिरासत में लिया है (Is Taken […]