img-fluid

पंजाबः AAP नेता ने गर्लफ्रेंड के साथ प्लान बनाकर कराई पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

  • February 18, 2025

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में हुई महिला (Woman) की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस कांड में आरोपी पति को गिरफ्तार (Accused husband arrested) किया है। उसने प्रेमिका के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश की थी। खबर है कि आरोपी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का स्थानीय नेता (local leader) है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विवाहेतर संबंध थे।


    अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की पत्नी लिप्सी मित्तल (33) की शनिवार को यहां एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि शनिवार को लुटेरों ने उन्हें रोका धारदार हथियारों से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए।

    पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला। चहल ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल और उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का विवाहेतर संबंध है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई।

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल ने यह भी जानकारी दी है कि मित्तल ने हत्यारों को 2.5 लाख रुपये देने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा, ‘उसने 50 हजार रुपये एडवांस दे दिए थे और 2 लाख रुपये वारदात के बाद दिए जाने थे।’ पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि अनोख ने यह पहली बार पत्नी की हत्या की कोशिश नहीं की थी।

    चहल ने बताया, ‘मित्तल दो बार पहले भी पत्नी की हत्या की कोशिश कर चुका है। इसके पीछे का मकसद विवाहेतर संबंध थे, जिसका पता उसकी पत्नी को चल गया था। खुलासा होने के डर से उसने हत्या की साजिश की थी।’ पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए कार को भी जब्त कर लिया है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि मौका ए वारदात पर अनोख की प्रेमिका भले ही मौजूद नहीं थी, लेकिन वह साजिश में शामिल थी।

    Share:

    Rahul Gandhi objects to the appointment of CEC, why is the opposition raising questions, hearing will be held in the Supreme Court tomorrow

    Tue Feb 18 , 2025
    New Delhi. The next Chief Election Commissioner (CEC) of the country will be Gyanesh Kumar. His name was approved in the selection committee meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi on Monday, after which the Law Ministry announced his name after getting approval from the President. But Congress has raised questions about the process of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved