बड़ी खबर

कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू कर दी पंजाब पुलिस ने


चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गुरुवार को कनाडा स्थित गैंगस्टर (Canada-based Gangster) गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के सहयोगियों के खिलाफ (Against Associates) राज्यव्यापी कार्रवाई (Statewide Action) शुरू कर दी है (Have Started) ।


गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है। भारत के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों में गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल है।

हत्या के आरोप में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस द्वारा वांटेड बराड़ का नाम ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम’ में आया था। सभी 25 भगोड़ों के बीच उनका लाइफ-साइज्ड (आदमकद) कटआउट टोरंटो के योंग-डुंडास स्क्वायर पर प्रदर्शित किया गया है।

Share:

Next Post

शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री के भतीजे ने सरपंच को पीटा! मामला दर्ज

Thu Sep 21 , 2023
सागर: मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. कुछ दिन पहले ही उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में एक दलित युवक की हत्या और दलित महिला को नग्न घुमाने के मंत्री पर आरोप लगे थे कि उनके संरक्षण में उनके खास लोगों ने […]