देश

वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद ही अब पंजाब में मिलेगा प्रवेश, कैप्टन ने जारी किए आदेश 

चंडीगढ़। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए पूर्ण कोविड टीकाकरण या नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य करने के आदेश दिए। इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार भी बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए शर्तें लागू कर चुकी है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य होगी। ट्वीट में यह भी कहा गया कि हिमाचल और जम्मू से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखी जाएगी।

पंजाब में अब कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। 24 घंटे में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह रही कि संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। अभी तक पंजाब में 599846 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 16334 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।


वर्तमान में 568 सक्रिय मामले हैं। 3 संक्रमित की हालत गंभीर बनी हुई है। 33 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अमृतसर में सबसे अधिक 19 संक्रमित मिले हैं। कपूरथला में 12 और मोहाली में 10 नए संक्रमित मिले हैं। कपूरथला की संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत पहुंच गई है। शुक्रवार को अजनाला में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठ छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।

इन छात्राओं के पिछले दिनों कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल को अगले 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में अभी स्कूल बंद नहीं होंगे।

Share:

Next Post

जम्मू में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने किये 4 आतंकी गिरफ्तार

Sat Aug 14 , 2021
जम्मू। स्वतंत्रता दिवस से पहले, जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के एक मॉड्यूल (Module) का भंडाफोड़ करने (Busted) और जम्मू (Jammu) में चार आतंकवादियों (4 terrorists) को गिरफ्तार करने (Arrested) के बाद एक बड़ी त्रासदी टल गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि जम्मू में आतंकवादियों की मौजूदगी को जड़ […]