व्‍यापार

इंदौर सांची दुग्ध के price में 30 रुपये प्रति किलो का इजाफा

इंदौर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ (Indore Sanchi Dairy) ने दुग्ध समितियों की दूध क्रय दर (price) में 30 रुपये प्रति किलो की वृद्धि कर दी है। नई दरें आज गुरुवार से लागू हो जाएंगी।

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि दुग्ध संघ संचालकों की सहमति से दुग्ध समितियों की दूध क्रय दर में इजाफा किया गया है। गुरुवार से 30 रुपये प्रति किलो की वृद्धि करने के बाद नई कीमत 630 रुपये प्रति किलो फैट हो जाएगी।


उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के समस्त दुग्ध संघों में इंदौर दुग्ध संघ ही अपने दुग्ध उत्पादकों को दूध के सर्वाधिक क्रय भाव दे रहा है। कोरोना (corona) संक्रमण से दुग्ध उत्पादक किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने हेतु इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दूध के क्रय भाव में वृद्धि की गई है। साथ ही दुग्ध संघ द्वारा सांची के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध के विक्रय भाव में कोई वृद्धि नहीं की गई है। राष्ट्रीय स्तर पर बाजार की स्थिति को देखते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों के हित मे आगामी माह में दूध के क्रय भाव मे वृद्धि करने का निर्णय दुग्ध संघ स्तर से लिया जायेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

SBI's attractive offer: 7.5 फीसदी ब्याज पर 50 लाख तक का लोन ले सकेंगे युवा

Thu Mar 11 , 2021
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है। एसबीआई (SBI) ने इस बार युवाओं को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए लोन देने की पेशकश की है। स्‍टार्ट-अप ईकोसिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए 18 साल की उम्र वाले युवा […]