उज्जैन। सप्त सागरों में शुमार पुरुषोत्तम सागर जल्द ही पिकनिक स्पॉट में तब्दील नजर आएगा इसके लिए इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा और पुरुषोत्तम सागर में जल्द ही आकर्षक लाईटिंग, फव्वारे, रनिंग पाथवे एवं जल क्रीड़ा के साधन विकसित किए जाएंगे। इसके लिए निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने बीते दिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। कल आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 5 अंतर्गत पुरुषोत्तम सागर, गंधर्व तालाब एवं इंदिरानगर बड़े नाले का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि पुरुषोत्तम सागर पर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्य योजना बनाई जाए जिसमे पुरुषोत्तम सागर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य अन्तर्गत पिकनिक स्पॉट, आकर्षक लाईटिंग, फव्वारे, रनिंग पाथवे एवं जल क्रीड़ा अंतर्गत बोटिंग की भी गतिविधियां संचालित की जाए।
पुरुषोत्तम सागर में स्थित आइलैंड का भी विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाए। आयुक्त ने गंधर्व तालाब के निरीक्षण के दौरान यहां भी जरूरी विकास कार्यों को तेजी से करने का कहा। इसी तरह उन्होंने वार्ड क्रमांक 7 अन्तर्गत पटेल नगर कॉलोनी में टाटा के प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं टाटा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन के कार्य की मॉनिटरिंग करें जितना कार्य हो गया है उसके रोड़ रेस्टोरेशन का कार्य एवं हाऊस कनेक्टिविटी का कार्य भी साथ में करते जाएं। जिन क्षेत्रों में सड़के खोदी गई है वहां पर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन के अनुसार प्रस्तुत करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved