विदेश

पुतिन ने कुछ देशों से आयात-निर्यात पर लगायी रोक, यूक्रेन के 61 अस्पताल तबाह

मास्को। यूक्रेन में रूसी सेना के हमले (Russia Ukraine War) अब भी जारी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको (Ukraine’s Health Minister Viktor Lyashko) का कहना है कि रूस ने यूक्रेन(Russia Ukraine War) के 61 अस्पतालों को नष्ट कर दिया है। साथ ही राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) ने कहा कि दुनिया रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती है, इसके बारे में बात नहीं करती है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने कुछ देशों में उत्पादों और कच्चे माल के आयात और निर्यात पर रोक लगाने वाले एक आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।



13वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको का कहना है कि रूसी सेना ने इमारतों और चिकित्सा उपकरणों को नुकसान पहुंचाया है। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के 61 अस्पतालों को नष्ट कर दिया है।

Share:

Next Post

अमेरिका की 6 राज्य सरकारों के कंप्यूटर नेटवर्क में चीनी हैकरों की सेंधमारी, इस रिपोर्ट से खुलासा

Wed Mar 9 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के करीब छह राज्य सरकारों के कंप्यूटर नेटवर्क (Computer networks of six state governments) पर चीनी हैकरों ने सेंध(Chinese hackers) लगाई। एक निजी साइबर सुरक्षा फर्म(private cyber security firm) ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि चीनी सरकार (Chinese government) के लिए काम करने वाले हैकर्स ( hackers) ने पिछले साल अमेरिका(US) […]