बड़ी खबर

NATO की चेतावनी पर भड़के पुतिन, कहा ऐसा जवाब मिलेगा जो दुनिया ने कभी सोचा नहीं होगा

नई दिल्ली । रूस ने जंग का ऐलान किया और रूस की सेना ने यूक्रेन (Ukraine by Russia’s army) पर तीन तरफ से हमला कर कर दिया है। रूस ने बेलारूस, क्रीमिया और पूर्वी हिस्से के रास्ते से राजधानी कीव समेत कई शहरों में मिसाइल दांगी जिसमें यूक्रेन के कई ठिकाने धुंआ धुंआ हो गए हैं। जिसके जवाब में नोटो देशों ने रूस के राष्‍ट्रपति जमकर हमला बोला और कहा कि इसका जबाव उसी अंदाज में दिया जाएगा। जिसके तुरंत बाद रूस के राष्ट्रपति (Russian President) ब्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने उसी भाषा में दिया। उन्‍होंने कहा हमारी बीच में जो भी आएगा उसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है जबाब ऐसा होगा कि दुनिया में कभी देखा नहीं होगा।

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति (Russian President) ब्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध की घोषणा करते हुये (Declaring War) पश्चिमी देशों (Western Countries) को चेतावनी दी है (Warns) कि अगर कोई बाहरी दखल देने की सोचेगा (External Interference) तो उसे इतने गंभीर परिणाम भुगतने होंगे (Will have Serious Consequences), जो उसने इतिहास में नहीं झेला होगा।



ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने अपने टीवी संदेश में कहा ,जो भी बाहरी इस मामले में दखल देने की सोच रहा है, वह यह जान ले कि अगर वह ऐसा करता है तो उसे इतने गंभीर परिणाम भुगतान होंगे,जो उसने इतिहास में नहीं भुगता होगा। यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की पुतिन की घोषणा के बाद कीव में धमाकों की आवाज सुनी गयी।

पुतिन के आक्रामक तेवर को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने उनसे अपनी तोपों को रोकने का आग्रह किया था। गुटरेस ने कहा कि अगर सच में सैन्य अभियान की तैयारी हो रही है तो राष्ट्रपति पुतिन आप अपनी सेना को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें। शांति को एक मौका दें। पहले ही बहुत लोग मारे जा चुके हैं।

पुतिन ने लेकिन संरा महासचिव के आग्रह को अनसुना करते हुये टीवी पर कहा कि वह यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की अनुमति दे रहे हैं और यह अभियान यूक्रेन पर कब्जे के लिये नहीं है।पुतिन ने साथ ही यूक्रेन की सेना से कहा कि वे अपने हथियार छोड़ दें और घर लौट जायें। पुतिन का कहना है कि यूक्रेन की ओर से मिल रहे खतरे के लगातार संकेत के बीच रूस अस्तित्व में नहीं रह सकता है। रूस और यूक्रेन की सेना के बीच झड़प को टाला नहीं जा सकता है।

Share:

Next Post

नाटो यूक्रेन के साथ एकजुटता से खड़ा है, रूस पर लगाएगा गंभीर आर्थिक प्रतिबंध : जेन्स स्टोलटेनबर्ग

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली । नाटो (नॉर्थ ऍटलाण्टिक ट्रीटी ऑर्गनाइज़ेशन) (NATO) महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा कि नाटो यूक्रेन ((Ukraine) ) के साथ एकजुटता से खड़ा है (Stands in Solidarity), रूस (Russia) पर लगाएगा (Will Impose) गंभीर आर्थिक प्रतिबंध (Severe Economic Sanctions) । नाटो यूक्रेन में रूस के आक्रमण की कड़े शब्दों में निंदा करता […]