बड़ी खबर

Omicron की दहशत के बीच नई गाइडलाइन जारी, 01 दिसंबर से इन देशों से आने वाले यात्रियों को बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (new variant Omicron) ने पूरे विश्व में हड़कंप मचा दिया है। लिहाजा भारत में भी ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही हैं। वहीं केंद्र सरकार ने रविवार को विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन (new guideline) जारी की है। नए नियम 1 दिसंबर से लागू होंगे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे देश जहां नए कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा ज्यादा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोविड-19 की जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने तक वहीं इंतजार करना होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी यात्रियों को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा। आठवें दिन फिर से कोरोना की जांच करानी होगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है. इनमें यूके समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं. इन देशों के अलावा अन्य देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति होगी. लिहाजा उन्हें 14 दिनों के लिए खुद ही निगरानी में रहना होगा।

Share:

Next Post

सिंघु बॉर्डर पर आज आपात बैठक, किसान आंदोलन पर हो सकता है बड़ा फैसला

Mon Nov 29 , 2021
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर बड़ी खबर आ सकती है। सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर आपात बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले दिन लोक सभा द्वारा पारित किए जाने के बाद तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले विधेयक को सोमवार को ही राज्य […]