विदेश

‘पुतिन’ को अचानक आया हार्ट अटैक, इलाज के बाद भी डॉक्टर हुए असफल; आखिरकार हुई मौत

वॉशिंगटनः अमेरिका (America) में पुतिन को अचानक हार्ट अटैक (Putin Heart Attack) आ गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे काफी बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. पुतिन की आखिरकार मौत (Putin Death) हो गई. पुतिन नाम सुनकर हैरान मत होना, यहां मिनेसोटा चिड़ियाघर (Minnesota Zoo) में रहने वाले बाघ (Tiger) की बात हो रही है.

‘इंडिपेंडेंट’ में छपी खबर के अनुसार, चिड़ियाघर (Minnesota Zoo) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुतिन बाघ (Putin Tiger) की उम्र 12 वर्ष थी. उसे साल 2015 में मिनेसोटा चिड़ियाघर (Minnesota Zoo) लाया गया था. उसका जन्म 2009 में चेक गणराज्य (Czech Republic) में हुआ था. जन्म के बाद, उसको पुतिन नाम दिया गया था. इसके बाद उसने डेनमार्क (Denmark) के एक चिड़ियाघर में 6 साल बिताए थे, फिर उसे मिनेसोटा (Minnesota Zoo) लाया गया था.


हालांकि, उसको पशु चिकित्सकों, पशु स्वास्थ्य तकनीशियनों के तमाम प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका. चिड़ियाघर ने एक बयान में कहा कि यहां कर्मचारी पिछले करीब 40 सालों से बाघों की देखभाल कर रहे हैं. इस दौरान चिड़ियाघर परिसर (Minnesota Zoo) में 44 बाघों का जन्म हुआ है. चिड़ियाघर के निदेशक जॉन फ्रॉले ने कहा कि पुतिन के मरने के बाद हम सभी के लिए एक कठिन दिन था. ऐसे में हम कुछ समय के लिए शोक मनाएंगे.

अमूर बाघ (Amur Tiger) की प्रजातियों के अस्तित्व को बचाने के लिए पुतिन को हेल्थ एग्जामिनेशन से गुजरना पड़ा था. इसके तहत शावकों के प्रजनन के लिए, उससे सैंपल लिए गए थे. चिड़ियाघर ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ जू और एक्वेरियम (AZA) द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तरी अमेरिकी चिड़ियाघरों में लगभग 103 अमूर बाघ हैं. वहीं, माना जाता है कि 500 ​​से कम अमूर बाघ जंगल में रह रहे हैं.

चिड़ियाघर ने कहा कि अब पुतिन का कुनबा काफी बढ़ चुका है. साल 2017 में उनके मिनेसोटा चिड़ियाघर में कई शावक पैदा हुए. चिड़ियाघर के पशु देखभाल, स्वास्थ्य और संरक्षण प्रमुख डॉ. टेलर यॉ ने एक बयान में कहा कि पुतिन की हेल्थ एग्जामिनेशन एक नियमित प्रक्रिया थी, जो बाघों की देखभाल और संरक्षण के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती गईं और टीम ने पुतिन को बचाने के लिए सामर्थ्‍यनुसार सब कुछ किया.

Share:

Next Post

इंडियन रेल्वे जीता औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट

Mon Mar 28 , 2022
– फायनल में आर्मी इलेवन को 2-1 से हराया, आर्मी ग्रीन की टीम रही तीसरे स्थान पर भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट (Obaidullah Khan Heritage Cup Hockey Tournament) में रविवार को फायनल मुकाबला (Final match) इंडियन रेल्वे और आर्मी इलेवन (Indian Railway and Army XI) के बीच खेला गया। […]