विदेश

पुतिन बोले- खारकीव में फंसे हजारों भारतीयों को निकलने रूस ने दिया रास्ता

मास्‍को। यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले लगातार जारी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की सेना ने राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है. लगातार बमबारी हो रही है. रूसी सेना (Russian army) ने कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन(Central Railway Station) उड़ा दिया है. हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे. वहीं, रूसी आर्मी ने खेर्सोन पर भी कब्जा जमा लिया है.



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के संबंध में कहा कि खारकीव में 3000 से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए थे. उन्हें पूरे देश को पारकर पोलैंड ने निकलने का रास्ता बताया गया था लेकिन हमारी सेना ने उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया.

Share:

Next Post

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती

Fri Mar 4 , 2022
कीव । भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Indian student Naveen Shekharappa) की मौत के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine capital Kyiv) में फिर एक और भारतीय छात्र (Indian student) पर गोली से हमला कर दिया गया है. जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने कहा कि कीव के एक छात्र को गोली लगने की […]