बड़ी खबर

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी, अस्पताल में भर्ती

कीव । भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Indian student Naveen Shekharappa) की मौत के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine capital Kyiv) में फिर एक और भारतीय छात्र (Indian student) पर गोली से हमला कर दिया गया है. जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने कहा कि कीव के एक छात्र को गोली लगने की सूचना मिली है और उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, भारतीय दूतावास ने पहले प्राथमिकता पर मंजूरी दे दी थी कि सभी को कीव छोड़ देना चाहिए. युद्ध की स्थिति में, बंदूक की गोली किसी के धर्म और राष्ट्रीयता को नहीं देखती है.

उल्‍लेखनीय है कि छात्र वर्तमान में युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से भाग रहे हैं और अपनी सुरक्षित भारत वापसी के लिए पोलैंड की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. चार केंद्रीय मंत्री, हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, यूक्रेन से सटे देशों में निकासी प्रयासों की देखरेख कर रहे हैं.



इससे पहले पंजाब के बरनाला जिले के 22 वर्षीय छात्र की युद्ध प्रभावित यूक्रेन में मौत हो गई है. मस्तिष्क में खून के प्रवाह में बाधा की बीमारी के लिए करीब एक महीने से उसका उपचार चल रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चंदन जिंदल को यूक्रेन के विनित्सिया आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छात्र के परिवार ने सरकार से उसके पार्थिव शरीर को वापस लाने का अनुरोध किया है.

जिंदल विनित्सिया नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विनित्सिया में पढ़ाई कर रहे थे. जिंदल के चाचा कृष्ण गोपाल ने बरनाला में कहा है कि उन्हें तीन फरवरी को उसके खराब स्वास्थ्य की सूचना मिली थी और यूक्रेन के अधिकारियों ने ऑपरेशन करने के लिए परिवार की मंजूरी मांगी थी. गोपाल ने कहा कि वह और चंदन के पिता सात फरवरी को यूक्रेन गए थे. गोपाल बाद में लौट आए, जबकि उनके भाई अपने बेटे के साथ यूक्रेन में रह गए.

बतादें कि शुरूआत में युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार (1 मार्च) को रूस की गोलाबारी में सबसे पहले एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. छात्र मूल रूस से कर्नाटक का निवासी था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला था.

Share:

Next Post

Bollywood:इन बायोपिक में तथ्य बदलकर भरा गया ड्रामा, दर्शकों के साथ की धोखाधड़ी

Fri Mar 4 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म (biopic film in bollywood) बनाने का दौर चल पड़ा है। नीरजा भनोट (Neerja Bhanot) से लेकर सिल्क स्मिता (silk smitha) की जिंदगी पर बायोपिक(biopic) बन चुकी है। कई बायोपिक (biopic) आयी और बॉक्स ऑफिस (box office) पर धाराशायी हो गईं। वहीं एक दौर आया, जब बायोपिक फिल्मों को दर्शकों ने […]