विदेश

फ्रांस के राष्ट्रपति से हुई पुतिन की बात, पूर्वी यूक्रेन में सीजफायर के लिए राजी हुआ रूस

पेरिस। यूक्रेन और रूस (Ukraine & Russia) में जारी तनाव के बीच एक राहत भरी खबर आई है. दोनों देशों के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) ने रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से बात की. राष्ट्रपति मैक्रॉन के ऑफिस ने बताया कि, इस बातचीत में रूस पूर्वी यूक्रेन में सीजफायर (ceasefire in eastern Ukraine) के लिए राजी हो गया है.



फ्रांस के राष्ट्रपति निवास ऐलेसी पैलेस(Alessi Palace, French Presidential Residence) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, दोनों नेताओं के बीच 105 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई. इसमें मौजूदा संकट के कूटनीतिक समाधान का समर्थन करने की आवश्यकता पर सहमति जताई गई. फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव आने वाले दिनों में मिलेंगे.
मैक्रॉन के कार्यालय ने कहा कि पुतिन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष से कहा कि जैसे ही वहां चल रहे सैन्य अभ्यास समाप्त हो जाएंगे, वह बेलारूस से रूसी सैनिकों को वापस बुला लेंगे.
पुतिन और मैक्रॉन ने कहा कि वे त्रिपक्षीय संपर्क समूह, जिसमें यूक्रेन, रूस और OSCE शामिल हैं, अगले कुछ घंटों में मिलने के लिए सभी इच्छुक पार्टियों से संपर्क करेंगे और सीजफायर के उद्देश्य से गहनता से काम करेंगे.
मैक्रॉन और पुतिन इस बात पर भी सहमत हुए कि रूस, यूक्रेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच तथाकथित मिन्स्क प्रोटोकॉल को लागू करने के लिए बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए, जो 2014 में पूर्वी यूक्रेन में पहले ही युद्धविराम का आह्वान कर चुका था.

Share:

Next Post

एक्टर गुरमीत का जन्‍मदिन कल, जानें गार्ड की नौकरी करते करते कैसे बने अभिनेता

Mon Feb 21 , 2022
मुंबई। टीवी और कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग(fan following) हैं. अपने लुक्स को लेकर वो हमेशा चर्चा में भी रहते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की जिंदगी टीवी एक्टर बनने […]