खेल

Indonesia Masters 2021 से बाहर हुईं पीवी सिंधु

बाली। भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (experienced female badminton player) एवं रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) शनिवार को इंडोनेशिया मास्टर्स 2021 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters 2021 Badminton Tournament) से बाहर हो गईं।

शनिवार को महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की अकाने यामागुची ने एकतरफा मुकाबले में 21-13, 21-9 से हराया। यह मुकाबला केवल 32 मिनट तक चला। साल 2021 में जापानी शटलर से पीवी सिंधु की यह पहली हार थी।


सिंधु ने यामागुची को ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल और टोक्यो 2020 में अपने कांस्य पदक मुकाबले के दौरान हराया था।

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर इवेंट में पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में यह दूसरी सीधी हार थी। इससे पहले पिछले महीने फ्रेंच ओपन में सिंधु को सयाका ताकाहाशी से हार का सामना करना पड़ा था।

फाइनल में जापानी शटलर का सामना दक्षिण कोरिया की एन सेयॉन्ग या थाईलैंड की फ़िट्टायापोर्न चाइवान से होगा। वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत आज पुरुष एकल सेमीफाइनल में मौजूदा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल चैंपियन एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: गांव के हर घर, हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी : सीएम शिवराज

Sun Nov 21 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश के हर गांव, हर घर तक पानी पहुंचाएंगे। पूरे प्रदेश में सड़कों, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है। किसानों को सिंचाई के लिये बिजली बिलों में राहत दी जा रही है। किसान को […]