देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के काजी ने कहा- लगाए जाएं मस्जिदों के बाहर CCTV, गृहमंत्री डॉ. नरोत्‍तम ने किया निर्णय का स्वागत


भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में खरगोन दंगों के बाद उपजी परिस्थितियों को देखते हुए भोपाल (Bhopal) शहर में काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी (Syed Mushtaq Ali Nadvi) ने बढ़िया पहल की है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि प्रदेश की सभी मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाएं. इससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी. शहर काजी के इस पहल का प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी स्वागत किया है.

इस बात की जानकारी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दिया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “शहर काजी के नेतृत्व में आए मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल से आज भोपाल के शासकीय आवास पर मुलाकात की”. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मस्जिदों पर CCTV लगाने की Bhopal शहर काजी की पहल अच्छी है. अगर किसी कदम से भ्रम दूर होता है और परस्पर विश्वास बढ़ता है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए.”



यहां बता दें कि शहर काजी ने मजिस्दों से जुड़े लोगों से कहा है कि यदि कोई आसामजिक तत्व किसी तरह की हरकत करता है तो सीसीटीवी में कैद हो जायेगा. इससे उन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हो सकेगी जो भाईचारा बनाए रखने में आड़े आ रहे हैं. इसके साथ ही साथ ही शहर काजी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि सभी एक-दूसरे का साथ दें. रमजान का पवित्र माह चल रहा है. इबादत का महीना चल रहा है. शांति और सद्भाव बनाए रखें.

 

Share:

Next Post

महंगाई पर पीयूष गोयल बोले- यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा, कोरोना और यूक्रेन-रूस युद्ध है इसके लिए जिम्मेदार

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्‍ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा है कि महंगाई एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा (Inflation an international issue) है और पूरी दुनिया इसका सामना कर रही है। उन्होंने बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के लिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Corona virus global pandemic) और यूक्रेन […]