बड़ी खबर

यूक्रेन संकट के बीच क्वाड की बैठक, PM मोदी ने बातचीत के माध्‍यम से हल निकालने पर दिया जोर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) क्वाड की ऑनलाइन मीटिंग (Quad’s online meeting) में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और जापान और ऑस्ट्रेलिया (Japan-Australia) के प्रधानमंत्रियों (Prime Ministers) के साथ शामिल हुए हैं। क्वाड समूह के देशों की बैठक (Quad group countries meeting) में यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले से पैदा हुई स्थिति और मानवता पर उसके प्रभावों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर दोनों देशों को वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की आवश्यकता पर जोर दिया।

डिजिटल माध्यम से हुई इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ”बैठक में यूक्रेन की स्थिति और इसके मानवता पर प्रभावों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने दोनों देशों से वार्ता व कूटनीति की ओर लौटने की भारत की अपील दोहराई।



वहीं, बताया गया कि इन चारों नेताओं ने दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान, हिंद महासागर क्षेत्र और प्रशांत द्वीपों की स्थिति सहित अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सभी देशों की क्षेत्रीय एकता व अखंडता के सम्मान पर जोर देते हुए इनके महत्व को रेखांकित किया। चारों नेताओं ने सितंबर में वाशिंगटन में हुई क्वाड की बैठक में की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा भी की।

पीएमओ ने कहा, क्वाड नेताओं ने इस साल जापान में होने वाली शिखर वार्ता में ठोस नतीजे हासिल करने के उद्देश्य के साथ सहयोग तेज करने पर सहमति जताई।प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि क्वाड को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के अहम उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। बयान के मुताबिक, मोदी ने क्वाड देशों के बीच मानवीयता और आपदा राहत, ऋण संवहनीयता, आपूर्ति श्रृंखला, स्वच्छ ऊर्जा, संपर्क और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में ठोस और व्यवहारिक सहयोग का आह्वान किया।

सभी नेताओं ने लगातार संपर्क में बने रहने और जापान में होने वाली शिखर बैठक के महत्वाकांक्षी एजेंडे की तरफ काम करने पर सहमति जताई। क्वाड चार देशों का संगठन है। इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। ये चारों देश विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियां हैं। 2007 में, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग या क्वाड का औपचारिक रूप दिया था।

Share:

Next Post

पाकिस्तान का दावा, उसने किया भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को ट्रैक

Fri Mar 4 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत (India)और पाकिस्तान (Pakistan) की दुश्मनी जगजाहिर है. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से दावा किया है कि उसने अपने जलक्षेत्रों में भारतीय पनडुब्बी आईएनएस कलवरी (INS Kalvari) को ट्रैक किया है. पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, फ्रांसीसी स्कॉर्पीन-श्रेणी पर आधारित भारत की नवीनतम कलवरी श्रेणी की […]