उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तीन मंजिला मेडिकल वार्ड के लिए एक साल बाद भी खाली नहीं हो पाए क्वार्टर

  • जिला चिकित्सालय परिसर में 7 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों का वार्ड बनाने की है योजना
  • 25 क्वार्टर में से 7 मकान अभी खाली नहीं हुए

उज्जैन। एक साल पहले जिला अस्पताल परिसर में तीन मंजिला 100 बिस्तरों वाला मेडिकल वार्ड बनाए जाने हेतु अस्पताल परिसर स्थित क्वाटरों में रहने वाले कर्मचारियों को 15 दिन में मकान खाली करने के नोटिस दिए गए थे। अभी यह परिसर पूरी तरह खाली नहीं हो पाया है और कुछ कर्मचारी क्वार्टरों में रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है गत वर्ष सितंबर माह में जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन मंजिला 100 बिस्तरों का नया वार्ड बनाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए बतौर निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी की पीआईयू शाखा को नियुक्त भी किया गया था। यह प्रोजेक्ट एजेंसी को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से यह निर्माण होना है। इसके लिए प्रेमछाया परिसर के सामने स्थित जिला अस्पताल कर्मचारियों के क्वाटरों की जमीन को खाली कराने के नोटिस रहवासियों को दिए गए थे। इसके बाद से यहां रह रहे अस्पताल कर्मियों का कहना था कि उन्हें केवल 15 दिन का समय सामान शिफ्ट करने के लिए दिया गया है जो इतने समय में संभव नहीं है।


तब इस बारे में सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा ने कहा था कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तीन मंजिला नए मेडिकल वार्ड का निर्माण किया जाएगा। रही बात रहवासी कर्मचारियों की तो अगर वे क्वाटर खाली करने की अवधि बढ़ाने की मांग करेंगे तो इस पर भी विचार किया जाएगा। मांग के बाद उन्होंने समय सीमा भी बढ़ा दी थी। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परिसर के कुल 25 क्वार्टरों में से 18 क्वार्टर कर्मचारियों ने खाली कर दिए हैं लेकिन सात क्वार्टरों में अभी भी कर्मचारी रह रहे हैं और खाली नहीं हुए हैं। इसके चलते तीन मंजिला नया मेडिकल वार्ड के निर्माण की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।

Share:

Next Post

4 दिन बाद भी नहीं उतरा शिप्रा का जल स्तर, फिर बादल छाए

Sat Sep 17 , 2022
उज्जैन। मौसम विभाग अगले दो दिन यानी रविवार और सोमवार को उज्जैन में बारिश की संभावना जता रहा है। शिप्रा में चार दिन बाद भी पानी नहीं उतरा है। आज भी बादल छाए हुए हैं। हालांकि कल दोपहर बाद से बारिश का क्रम रूक गया था। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सिस्टम के […]