विदेश

विंडसर कैसल में अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) जब जी-7 समूह देशों (G-7 group countries) के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर आएंगे तो ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय(Britain’s Queen Elizabeth II) विंडसर कैसल (Windsor Castle) में उनसे मुलाकात करेंगी।
महारानी के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से जारी बयान के मुताबिक 11 से 13 जून तक इंग्लैंड के कॉर्नवाल में होने वाले सम्मेलन के आखिरी दिन महारानी अमेरिकी राष्ट्रपति और वहां की प्रथम महिला जिल बाइडन की मेजबानी करेंगी। गौरतलब है कि दो साल से अधिक समय के बाद दुनिया के सबसे अमीर औद्योगिक देशों के नेता पहली बार आमने-सामने की बैठक करेंगे।



माना जा रहा है कि इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा ब्रिटेन यह दिखाने के लिए इच्छुक है कि तेजी से बदलती दुनिया में अब भी अमीर देशों के इस संगठन की ताकत बरकरार है और इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि इस साल जी-7 समूह की अध्यक्षता ब्रिटेन के पास है। उसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि ब्रेग्जिट के बाद ब्रिटेन की ‘वैश्विक भूमिका’ बढ़ाने में भी इससे मदद मिलेगी।

Share:

Next Post

सतलुज नदी से बीएसएफ ने बरामद की पाकिस्तानी नाव, जांच शुरू

Fri Jun 4 , 2021
फिरोजपुर (पंजाब)। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीओपी साम्मेके के पास भारत(India) में प्रवेश कर रहे कसूर नाले (सतलुज नदी) (Satluj River) से पाकिस्तानी नाव बरामद (Pakistani boat recovered) की है। बीएसएफ (BSF) की बटालियन-136 ने नाव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तानी नाव नदी […]