भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल अंचल की नर्मदापुरम, सांची समेत अन्य पंचायतों के मतदान केंद्रों पर लगी कतार

  • पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू, 39 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाले जा रहे वोट
  • तीसरे चरण में प्रदेश के एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के तहत तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से प्रारंभ हो गई है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना की जाएगी। जबकि विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना 11 जुलाई को होगी। 14 जुलाई को तीनों चरणों के पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान में 40 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।


भोपाल अंचल के नर्मदापुरम जिले में नर्मदापुरम पंचायत के अलावा माखननगर एवं बनखेड़ी में अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। तीनों जनपद में कुल 2,49,906 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। नर्मदापुरम में 86,350 मतदाता, जिनमें 45,503 पुरूष ,40846 महिला मतदाता तथा 1 अन्य मतदाता हैं। बनखेड़ी में कुल 76,771 मतदाता, जिनमें 40,391 पुरूष एवं 36379 महिला व 1 अन्य मतदाता। माखननगर में कुल 86785 मतदाता, जिनमें 46,180 पुरूष एवं 40,602 महिला व 3 अन्य मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। ग्राम सरकार को चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 7 बजे के पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। कलेक्टर नीरज सिंह व एसपी गुरकरन सिंह केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। नर्मदापुरम जनपद के ग्राम रोहना में सुबह सात बजे से पहले ही मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे मतदाता यहां पुरुष व महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतार लगाई गई है। माखननगर जनपद के सांगाखेड़ा खुर्द केंद्र में भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। अशोकनगर के मुंगावली में ग्राम पंचायत वीर सरकार में वोट डालने के लिए सुबह से ही लोगों की कतार नजर आई। हालांकि यहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर जैसी विशेष व्यवस्था नजर नहीं आई। एक दिव्यांग वोट डालने के लिए पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने उसकी मतदान में मदद की।

प्रदेश के 39 जिलों के 92 विकासखंड में मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीसरे चरण में 39 जिलों के 92 विकासखंड की 6607 ग्राम पंचायत में मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 20 हजार 608 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3 हजार 59 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 243, जनपद पंचायत सदस्य के 1955, सरपंच के 6607 और पंच के 1 लाख 5 हजार 293 पदों के लिए चुनाव होना है। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन से जिला पंचायत सदस्य के 242, जनपद पंचायत सदस्य के 1916, सरपंच के 6408 और पंच के 22378 पद के लिए निर्वाचन होगा। पंच के 14 हजार 699 पदों पर कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। यहां राज्य निर्वाचन आयोग नियमानुसार छह माह के भीतर चुनाव कराएगा। तीसरे चरण में एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें से 58 लाख 36 हजार 623 पुरूष, 54 लाख 74 हजार 592 महिला एवं 264 अन्य मतदाता हैं।

Share:

Next Post

850 करोड़ खर्च फिर भी राजधानी पानी-पानी

Fri Jul 8 , 2022
सीवेज-ड्रेनेज का मास्टर प्लान नहीं होने से कालोनी, सड़कों में हो रहा जलभराव भोपाल। राजधानी में बीते पांच सालों में सीवेज की पाइप लाइन बिछाने के लिए 435 करोड़ और पानी का ड्रनेज सिस्टम बनाने के लिए करीब 420 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके बावजूद सीवेज और ड्रेनेज का मास्टर प्लान नहीं होने […]