व्‍यापार

जल्द निपटा ले बैंकों से संबंधित अपने सभी काम, महीने के आखिरी हफ्ते में तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

 

नई दिल्ली।मई का आखिरी सप्ताह चल रहा है। आखिरी सप्ताह में देश (India) के कई हिस्सों में कम से कम तीन दिन के लिए बैंक (Bank) बंद रहेंगे। हालांकि, ये बैंकों की ये तीनों छुट्टियां एक साथ नहीं हैं। पहले 23 मई के दिन रविवार के कारण बैंक बंद रहे। इसके बाद 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha poornima) के दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी और 30 मई के दिन रविवार होने के चलते बैंक फिर बंद रहेंगे। इसके अलावा इस दौरान अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) जैसे त्योहार के चलते भी कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार सभी पब्लिक सेक्टर के बैंक और प्राइवेट बैंक (Private Bank) महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के दिन बंद रहते हैं। रविवार के दिन भी बैंकों की छुट्टी रहती है। इस वजह से 23 मई और 30 मई को भी रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में मई महीने के आखिरी दो हफ्ते में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

23 मई- रविवार

26 मई- बुद्ध पूर्णिमा

30 मई- रविवार


26 मई को भी बंद रहेंगे बैंक

26 मई के दिन त्योहार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, इस दिन बुद्ध पूर्णिमा है और यह त्योहार देश के सभी राज्यों में उतने उल्लास के साथ नहीं मनाया जाता, जितना दक्षिण भारत में। इस वजह से इस दिन अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली (Delhi), हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharastra), सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी।

Share:

Next Post

Corona की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं होगा ज्यादा असर, जानें एम्स डायरेक्टर ने क्‍या कहा ?

Tue May 25 , 2021
नई दिल्‍ली । पिछले दिनों काफी जोर शोर से ये बात उठी कि कोविड की तीसरी लहर (Third wave of Covid) आई तो बच्चों पर उसका कहर सबसे ज्यादा हो सकता है. इसके पीछे तथ्य ये दिया गया कि पहली लहर ने बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया जबकि दूसरी लहर में युवा वर्ग निशाने पर […]