उत्तर प्रदेश देश

राधा रानी मंदिर का बकाया है 12 लाख से ज्यादा का बिल, काट दी गई बिजली; अंधेरे में डूबा परिसर

बरसाना: उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल की वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मथुरा में जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिल बकाया है. बिजली विभाग के लोग उनके घर का कनेक्शन काट दे रहे हैं. बिजली विभाग की इस कार्रवाई में अभी तक घर, दुकान, आश्रम और होटल शामिल थे. बिजली विभाग की इस कार्रवाई में मंदिर भी शामिल हो चुके हैं. मधुरा के श्री राधा रानी मंदिर का लाखों रुपए का बिल न जमा होने पर बिजली विभाग ने कनेक्शन कट दिया. इसके चलते मंदिर परिसर में अंधेरा छा गया.

बरसाना के सुप्रसिद्ध श्री राधा रानी मंदिर का पिछले एक साल से बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है. इसका बकाया बिल लगभग 12 लाख 66 हजार रुपये है. इसको लेकर बिजली विभाग ने कई बार मंदिर प्रशासन को नोटिस भी दिया है. बिजली विभाग की इस नोटिस को मंदिर प्रशासन ने हल्के में लिया और बिल की राशि जमा नहीं की.


लाइट जाने के बाद चला जनरेटर
देखते ही देखते समय गुजरता गया और 12 महीने हो गए. मंदिर का बिल लाखों रुपए पहुंच गया. बिजली विभाग ने मंदिर से बिल वसूलने के लिए बुधवार की दोपहर श्री राधा रानी का कनेक्शन काट दिया. इसके बाद से मंदिर परिसर में अंधेरा छा गया. आनन-फानन में मंदिर में रखे जनरेटर को चलाया गया और मंदिर की लाइट आ गई. ज्यादा देर तक जनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया. इस कारण एक बार फिर मंदिर में लाइट चली गई.

रात 1 बजे जोड़ा गया बिजली का कनेक्शन
इससे अंधेरे में मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंदिर में लाइट काफी घंटे तक नहीं आई तो खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात की. जहां लगभग रात 1 बजे मंदिर का कनेक्शन शर्तों के आधार पर जोड़ दिया गया.

नहीं जमा हुआ बिल तो फिर काटी जाएगी बिजली
इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि पिछले 12 महीने से श्री राधा रानी मंदिर का बिल जमा नहीं हुआ है. इसको लेकर मंदिर के प्रशासन को नोटिस दिया गया था. मंदिर प्रशासन ने लाखों का बिल जमा नहीं किया. बिजली विभाग ने बुधवार को दोपहर 2 बजे मंदिर का कनेक्शन काट दिया. कुछ लोगों द्वारा हमें आश्वासन दिया गया कि वह बिजली का बिल गुरुवार की शाम तक जमा करा देंगे. इसके बाद मंदिर की लाइट का कनेक्शन रात लगभग 1 बजे जोड़कर शुरू किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आज शाम तक बिल जमा नहीं होता है तो आगे फिर से कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

डिंडौरी हादसे पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान

Thu Feb 29 , 2024
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने डिंडोरी (Dindori) में हुई वाहन दुर्घटना (vehicle accident) में 14 व्यक्तियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त (expressed condolence) किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री […]