इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

’56 दुकान’ का रेडियो स्टेशन शुरू, संगीत के साथ बताया जाएगा इंदौर का इतिहास

इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर पूरी दुनिया में फूड हब (food hub) के तौर पर मशहूर है. दूर-दूर से लोग खाने का स्वाद (taste of food) लेने के लिए इंदौर आते हैं. इंदौर के खाने की बात हो और 56 दुकान (56 Dukan) बाजार की बात न हो ऐसा तो संभव ही नहीं है. अब 56 दुकान बाजार में खाने का मजा दो गुना होने वाला है. अब यहां खाने के साथ आप संगीत का भी लुत्फ उठा सकेंगे. जी हां, 56 दुकान ने अपने रेडियो (Radio) की शुरुआत की है. इस रेडियो पर आप अपनी फरमाइश के गाने के साथ-साथ ट्रैफिक का हाल भी जान सकेंगे.

दरअसल अपने खान-पान के लिए मशहूर इंदौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वाद की राजधानी के नाम से नवाजा जा चुका है, क्योंकि इंदौर शहर हमेशा नवाचार में अग्रणी रहता है. उसी क्रम में फिर एक नवाचार किया गया है. शहर की मशहूर चाट चौपाटी 56 दुकान ने अपने रेडियो स्टेशन 2:पाई की शुरुआत की है, अब आप स्वाद के साथ संगीत का भी आनंद ले सकेंगे.

56 दुकान एसोसिएशन के सदस्य गुंजन शर्मा ने बताया की कोरोना काल से अधर में लटका रेडियो स्टेशन प्रोजेक्ट अब शुरू किया गया है. 56 दुकान के रेडियो स्टेशन में शहर की ट्रैफिक अपडेट के साथ ही राजवाड़ा विजयनगर और इंदौर के इतिहास के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 56 दुकान पहुंचने वाले लोग अपनी फरमाइश पर गाने सुन सकते हैं. रेडियो पर फरमाइश करने के लिए क्यूआर कोड और साथ ही मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जो लोग अपना जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ और भी स्पेशल बनाना चाहते हैं वह अपने मोबाइल नंबर से रेडियो स्टेशन पर जन्मदिन शादी की सालगिरह की जानकारी देकर अपनी पसंद के गाने की फरमाइश कर सकते हैं.

यह मध्य प्रदेश में पहली ऐसी व्यवस्था है जहां 56 दुकान का अपना रेडियो स्टेशन है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के बाद अब इंदौर में रेडियो स्टेशन खोला गया है. इससे पहले मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के मॉलों में इस तरह की व्यवस्था थी जो अब इंदौर में भी शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर के जायके के मुरीद हैं. यही कारण रहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने इंदौर के प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अपने भाषण में इंदौरी की मेहमाननवाजी संस्कृति और इंदौर के खानपान की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि इंदौर शहर स्वच्छता की राजधानी तो है ही लेकिन अब स्वाद की राजधानी भी हो चुकी है जहां हम सब स्वाद लेने आए हैं.

Share:

Next Post

Birthday Special: शिवराज सिंह चौहान ने बनाया सबसे लंबे समय तक MP का CM रहने का रिकॉर्ड

Sun Mar 5 , 2023
भोपाल: पांव-पांव वाले भैया के नाम से पहचाने जाने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का जन्म सीहोर जिले (Sehore District) के नर्मदा तट स्थित जैत गांव में पिता प्रेमसिंह चौहान (Prem Singh Chauhan) और माता सुंदर बाई के यहां हुआ था. आज शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है, शिवराज सिंह […]