खेल

विराट कोहली से राहुल द्रविड़ ने पूछा तीखा सवाल, कहा- टेस्ट शतक के लिए लंबा कराया इंतजार

नई दिल्ली (New Delhi)। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच (ahmedabad test match) के बाद लंबी बातचीत हुई। बीसीसीआई. टीवी पर शेयर किए गए वीडियों में विराट और द्रविड़ के बीच कई चीजों को लेकर बात हुई, जिसमें मुख्य रूप से उनके शतक को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान द्रविड़ ने ये भी कहा कि उन्होंने शतक के लिए लंबा इंतजार कराया है।

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैंने आपके साथ एक खिलाड़ी तौर पर खेलते हुए कई शतक आपके बल्ले से देखे हैं। यहां तक कि रिटायरमेंट के बाद टीवी पर कई टेस्ट शतक जड़ते हुए देखा है, लेकिन पिछले 15-16 महीने से जब से मैं टीम का कोच बना हूं तो टेस्ट हंड्रेड नहीं देखा था। इसके लिए लंबा इंतजार कराया, लेकिन आखिरकार ये देखने को मिला।”


द्रविड़ ने विराट से ये भी पूछा कि क्या उनके दिमाग में कभी टेस्ट हंड्रेड को लेकर विचार आए थे तो विराट ने कहा, “मैं कभी भी पर्सनल माइलस्टोन में भरोसा नहीं करता। मैं हमेशा टीम सिचुएशन के हिसाब से खेलता हूं और उस दौरान अगर शतक बनता है तो ये बड़ी बात है। अगर हम टीम को आगे ले जाने के लिए खेलते हैं तो वहां शतक आ सकता है।”

टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार और अहमदाबाद में एक सधी हुई पारी को लेकर विराट ने कहा, “मुझे पता था कि ये पिच फ्लैट है। यही कारण था कि पहले 100 रनों में सिर्फ 4 ही चौके थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अच्छी जगह गेंद पिच कर रहे थे। रफ का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैं जानता था कि अगर मैं खेलता रहा तो रन जरूर आएंगे। ऐसा ही हुआ भी।”

Share:

Next Post

शुरू होने से पहले ही फ्लॉप हो रही दुबई की नई फ्लाइट

Tue Mar 14 , 2023
एयर इंडिया एक्सप्रेस 31 मार्च से हर शुक्रवार दुबई के लिए शुरू कर रहा है नई फ्लाइट, 17 हजार में मिल रही टिकट फिर भी शुरुआती उड़ानें ही खालीं यात्रियों को रास नहीं आ रहा दुबई फ्लाइट का समय इंदौर (Indore)। इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच एयर इंडिया 20 मार्च से अपनी […]