देश

बहन प्रियंका को गिरफ्तार करने पर राहुल भडक़े

फ्लाइट से लखनऊ के लिए निकले, प्रशासन उन्हें वहीं रोकने की योजना बना रहा

पूरे देश के किसानों पर सिस्टमेटिकल आक्रमण
नई दिल्ली। लखीमपुरखीरी (Lakhimpurkhiri) में किसानों (farmers) की मंत्री की गाड़ी से कुचलकर मौत कांड (scandal) को लेकर यूपी (UP) से दिल्ली (Delhi) तक वोट की फसल काटने की सियासत तेज हो गई है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) द्वारा सीतापुर (Sitapur) में बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की गिरफ्तारी (arrest) एवं लखीमपुर में नो इंट्री को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भडक़ गए हैं।
दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने योगी सरकार को चुनौतीभरे अंदाज में कहा कि मैं आ रहा हूं, लखीमपुरखीरी में धारा 144 के तहत एक साथ 5 लोगों की मनाही है तो हम तीन लोग मुख्यमंत्री बघेल और चरणजीतसिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi) के साथ लखीमपुर जाकर पीडि़त किसान परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कल वे लखनऊ (Lucknow) में थे, लेकिन न कुछ बोला और न ही लखीमपुर गए। किसानों पर सिस्टमेटिकल (systematical) आक्रमण किया जा रहा है। किसानों को मंत्री की गाड़ी से कुचलकर मर्डर किया जा रहा है, वहीं आरोपी मंत्री व उनके पुत्र पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही। बाकी इलाके के नेता को जाने दिया, आखिर हमारा क्या कसूर है, जो हमें रोका जा रहा है।


प्रियंका को पिटाई तक से फर्क नहीं पड़ता, हमने पिटने की ट्रेनिंग ली है
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए दुव्र्यवहार (misbehavior) और धक्का-मुक्की किए जाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि प्रियंका को मारपीट तक से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम दोनों भाई-बहनों ने इसकी ट्रेनिंग ली है। राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाह सरकार (dictatorial government) हमारे साथ चाहे जो कर ले, हम इससे डरते नहीं हैं। हम जा रहे हैं और जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे।


सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लखीमपुर मौत कांड
लखीमपुरीखीरी (Lakhimpurkhiri) मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। दो वकीलों ने सीजेआई को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं योगी सरकार ने जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी टीम गठित कर दी है।
प्रियंका का जमानत बांड भरने से इनकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रिहाई के लिए जमानत बांड भरने से साफ इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को दो दिन पहले ही लखीमपुरखीरी (Lakhimpurkhiri) जाते समय सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था। बाद में उनके सहित 11 कांग्रेसियों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी।

Share:

Next Post

शहर में मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती, लोग परेशान

Wed Oct 6 , 2021
अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे बत्ती गुल इंदौर। बिजली कंपनी (Electricity company) की सप्लाई को लेकर लोग खासे नाराज नजर आ रहे हैं। कई दिनों से मेंटेनेंस (maintenance) के नाम पर अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है। इंदौर शहर में सुबह-सुबह 2 से 3 घंटे अंधेरा हो जाता है, जिससे लोगों को रोजमर्रा […]