देश

बेटों का झगड़ा सुलझाने दिल्ली से पटना लौटी राबड़ी, सीधे पहुंची तेजप्रताप के घर

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Bihar Chief Minister Rabri Devi) अपने घर में पनप रहे झगड़े को शांत कराने के लिए लंबे समय बाद दिल्ली से पटना लौटी(Returned from Delhi to Patna) हैं. लालू यादव परिवार(Lalu Yadav Family) में पिछले काफी दिनों से दोनों बेटों तेजप्रताप यादव (Tej Pratap yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस झगड़े को सुलझाने के लिए राबड़ी देवी दिल्ली से पटना लौटी हैं. बता दें कि जेल से निकलने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लालू यादव (Lalu Yadav) काफी दिनों से दिल्ली में ही हैं. राबड़ी देवी(Rabri Devi) भी दिल्ली में लालू यादव के साथ थीं.
पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राबड़ी देवी सीधा बड़े बेटे तेजप्रताप के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंचीं. मगर सूत्रों के मुताबिक उनकी मुलाकात तेजप्रताप से नहीं हो पाई क्योंकि मां के पहुंचने से पहले ही तेजप्रताप कहीं बाहर निकल गए थे.



पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों के बीच किसी भी लड़ाई और झगड़े की खबरों से इनकार किया. राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच में कोई झगड़ा नहीं है बल्कि झगड़ा बीजेपी और जदयू के बीच है.
राबड़ी देवी ने घर के झगड़े पर पर्दा डालते हुए कहा, “तेजप्रताप और तेजस्वी में कोई लड़ाई नहीं चल रहा है बल्कि लड़ाई बीजेपी और जदयू के बीच चल रही है.”
बता दें कि तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया है कि तेजप्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर किए जाने की चर्चा है. यही नहीं तारापुर उपचुनाव में तो तेजप्रताप ने आरजेडी के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा कर दी थी. हालांकि राबड़ी आरजेडी के वारिसों के बीच चल रहे इस झगड़े को दबाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
पटना में राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक है मगर उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. राबड़ी देवी ने बिहार में होने वाले 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी दावा किया कि आरजेडी दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करेगी.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल से जमानत पर बाहर निकलने के बाद से ही राबड़ी देवी लगातार दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के घर पर ही रह रही थीं.

Share:

Next Post

पत्नी की चाहत थी घर से दिखें अलग-अलग दृश्य, पति ने बना दिया 360 डिग्री घूमने वाला मकान

Mon Oct 11 , 2021
सर्बैक। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लगातार शिकायत से तंग आकर 360 डिग्री पर घूमने वाला घर (360 degree rotating house) बना दिया. वोकिन कुसिक(wokin kusik) नाम के एक शख्स ने कहा उनकी पत्नी अलग-अलग दृश्यों वाला एक घर चाहती थी, इसलिए उन्होंने इसबार ऐसा घर बनाया जहां वह एक पल में सूर्योदय देख […]