बड़ी खबर

राहुल गांधी काशी में बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे, कांग्रेस ने कहा- हमें मंदिर में…

काशी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है लेकिन ये आरोप भी लगाए हैं कि आखिरी मौके पर हमारे कैमरे को मिली अनुमति को निरस्त कर दिया गया।

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘आज सवेरे करीब 10.30 बजे राहुल गांधी ने काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और अभिषेक किया। आखिरी क्षण में मंदिर में जाने के लिए हमारे कैमरे को मिली अनुमति निरस्त कर दी गई। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मंदिर के कैमरापर्सन द्वारा फोटो साझा की जाएगी। साढ़े तीन घंटे तक लगातार प्रयास करने पर भी फोटो उपलब्ध नहीं कराई गई।’


कांग्रेस ने कहा, ‘फिर कुछ 7 तस्वीरें भेजी गईं, जिनमें से एक भी दर्शन करने की नहीं हैं। जबकि मंदिर के कैमरापर्सन ने फोटो खींची थीं। ऐसा करके वाराणसी के जिला प्रशासन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह दिल्ली में बैठे ‘कैमराजीवी’ के मुलाजिम से ज़्यादा और कुछ नहीं।’

कांग्रेस ने कहा, ‘यह राजनीति और चाटुकारिता नहीं, ओछापन है। पर याद रहे शिव के भक्त को न उनके संकल्प से, न न्याय के इस महासंग्राम से कोई ताकत रोक सकती है। बाबा विश्वनाथ सबका भला करें, दुष्टों को सन्मति दें।’

Share:

Next Post

महिला क्रिकेटर्स की बस में चल रही थी हेड कोच की शराब पार्टी, बोर्ड ने लिया तगड़ा एक्शन

Sat Feb 17 , 2024
डेस्क। हैदराबाद की सीनियर महिला टीम के कोच विद्युत जयसिम्हा (Vidyuth Jaisimha) को उनकी एक गलत हरकत भारी पड़ गई है। जयसिम्हा को टीम बस में कथित तौर पर शराब ले जाते और पीते हुए पाए जाने के बाद शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जगन मोहन राव ने विद्युत […]