खेल

महिला क्रिकेटर्स की बस में चल रही थी हेड कोच की शराब पार्टी, बोर्ड ने लिया तगड़ा एक्शन

डेस्क। हैदराबाद की सीनियर महिला टीम के कोच विद्युत जयसिम्हा (Vidyuth Jaisimha) को उनकी एक गलत हरकत भारी पड़ गई है। जयसिम्हा को टीम बस में कथित तौर पर शराब ले जाते और पीते हुए पाए जाने के बाद शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जगन मोहन राव ने विद्युत को बोर्ड की जांच होने तक क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया।

यह घटना तब सामने आई जब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को एक गुमनाम ईमेल भेजा गया, जिसमें सीनियर महिला टीम के कोच वियुदथ जयसिम्हा पर टीम के आसपास शराब पीने और खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। विशेष रूप से, हैदराबाद की सीनियर महिला टीम के क्रिकेटरों के माता-पिता के नाम से विद्युत् पर बुरे व्यवहार का आरोप लगाने वाला एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने यह भी कहा कि टीम बस में विद्युत के शराब पीने के वीडियो स्थानीय मीडिया और व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित किए जा रहे थे।

जगन मोहन राव ने कहा कि, कृपया ध्यान दें कि एचसीए को 15-02-2024 को एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें आपके हैदराबाद राज्य टीम के साथ टीम बस में शराब ले जाने और पीने के वीडियो थे। इसके अलावा, वीडियो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रसारित किए गए थे। और टीवी समाचार चैनलों पर भी दिखाया गया। यह गंभीर चिंता का विषय है और मैंने इस मामले में गहन जांच करने के लिए कहा है और जांच के नतीजे के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि, ‘अंतरिम समय में, जबकि जांच चल रही है, मैं आपको एचसीए की ओर से किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करने का निर्देश दे रहा हूं।’

Share:

Next Post

कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच ग्वालियर में बढ़ी हलचल, मेयर बंगले पर बुलाई गई बैठक

Sat Feb 17 , 2024
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर राज्य की सियासत गर्म है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ये अटकलें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस में बदलाव के बाद शुरू हुईं। छिंदवाड़ा सांसद बेटे नकुल नाथ के भाजपा में […]