देश

राहुल गांधी कल अमेरिका के लिए होंगे रवाना, 3 साल के लिए मिला पासपोर्ट

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के नेता व वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 3 साल के लिए नया पासपोर्ट (new passport) मिल गया. दरअसल, दिल्ली (Delhi) की एक अदालत से शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया था, जिसके दो दिन बाद नया पासपोर्ट जारी हो गया है. अब राहुल सोमवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस नेता को शॉर्ट-टाइम पासपोर्ट दिया गया है, जबकि सामान्य पासपोर्ट के लिए 10 साल की अवधि होती है. ये फैसला BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति के बाद लिया गया.

अमेरिका की यात्रा करने से पहले राहुल गांधी ने अपने राजनयिक पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया था. इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. कोर्ट ने फैसला सुनाया कि उन्हें तीन साल की अवधि के लिए पासपोर्ट जारी किया जाएगा. हालांकि कोर्ट में सुब्रमण्यम स्वामी ने 3 साल के पासपोर्ट आवेदन का विरोध किया था. स्वामी का जोर इस बात को लेकर था कि राहुल गांधी को सिर्फ एक साल का पासपोर्ट दिया जाना चाहिए. इसके बाद हर रिन्यू किया जाना चाहिए.


यही नहीं स्वामी ने कांग्रेस नेता की भारतीय नागरिकता के बारे में सवाल उठाए थे. उनका आरोप था कि वह एक ब्रिटिश नागरिक रह चुके हैं. हालांकि, इस दावे को राहुल गांधी के वकील तरन्नुम चीमा ने सिरे से खारिज कर दिया और कोर्ट में इसका विरोध किया. उन्होंने दलील दी कि इसी तरह की याचिकाओं को उच्च न्यायालयों ने पहले ही खारिज कर दिया था. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ स्वामी की निजी शिकायत नेशनल हेराल्ड मामले का आधार है. इन सभी पर साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाए गए हैं.

राहुल गांधी सोमवार को अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं. वे वहां कई बैठकों में भाग लेने वाले हैं और वाशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को की यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे. बताया गया है कि राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करना, यूएस कैपिटल में सांसदों से मिलना, थिंक टैंक के सदस्यों और वॉल स्ट्रीट के अधिकारियों व यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करना शामिल है.

Share:

Next Post

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर हुआ लॉन्च

Sun May 28 , 2023
नई दिल्ली: रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) की मोस्ट अवेटिड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर(Swatantrya Veer Savarkar) का टीजर रिलीज हो गया है. रणदीप हुड्डा की यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) यानी की वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है. आपको बता दें कि आज सावरकर की 140वीं जयंती है और उनके जन्मदिन के मौके […]