खेल बड़ी खबर

IPL 2023 के फाइनल से ठीक पहले चेन्नई के स्टार ने किया संन्यास का ऐलान

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल से ठीक पहले एक बड़ी खबर आई है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है लेकिन इस मुकाबले से डेढ़ घंटे पहले चेन्नई के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. चेन्नई के साथ दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. रायुडू ने कहा है कि आईपीएल फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच होगा.

जहां हर कोई यही अटकल और आशंका जता रहा था कि क्या ये सीजन और खास तौर पर ये फाइनल मैच चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी तो नहीं है? सबके मन में सवाल था कि कहीं फाइनल के बाद धोनी संन्यास तो नहीं लेंगे? इसका जवाब तो फिलहाल नहीं मिला लेकिन धोनी से पहले उनके ही साथी रायुडू ने ऐलान कर दिया कि ये फाइनल उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच होगा.

38 साल के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने रविवार को फाइनल से ठीक पहले एक ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया. रायुडू ने अपने लिखा कि चेन्नई और मुंबई जैसी दो टीमों के साथ 204 मैच, 14 सीजन का सफर शानदार रहा, जिसमें 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और 5 ट्रॉफी उनके खाते में आई. रायुडू ने लिखा कि ये फाइनल उनके IPL करियर का आखिरी होगा और उम्मीद है कि वह छठा खिताब आज जीतेंगे.


रायुडू ने अपने ट्वीट के आखिर में खास तौर पर लिखा कि इस बार कोई ‘यू-टर्न’ नहीं होगा. असल में अंबाती रायुडू ने पिछले सीजन के बीच में ही इसी तरह अचानक ट्वीट कर संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था, जिसके बाद चेन्नई के अधिकारियों ने कहा था कि वह आगे भी खेलते रहेंगे. आईपीएल में आने से पहले रायुडू 2007 में बागी इंडियन क्रिकेट लीग का हिस्सा थे, जिसके कारण बीसीसीआई ने उन पर बैन लगा दिया था. इसके चलते रायुडू 2008 में आईपीएल की शुरुआत का हिस्सा नहीं बन सके थे. रायुडू की आईपीएल में एंट्री 2010 में हुई, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा था. इस फ्रेंचाइजी के साथ वह 2017 तक रहे और इस दौरान तीन खिताब जीते.

2018 में चेन्नई ने उन्हें खरीदा और उसी सीजन में उन्होंने यहां भी खिताब जिताने में मदद की. फिर 2021 दोबारा उन्होंने चेन्नई के साथ खिताब जीता. चेन्नई ने 2022 की मेगा ऑक्शन में फिर से रायुडू को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि उनके लिए लगातार दो सीजन अच्छे नहीं रहे. इस बार भी उनका बल्ला खामोश रहा. इस सीजन में 15 मैचों में वह सिर्फ 139 रन ही बना सके थे. अपने आईपीएल करियर में रायुडू ने 203 मैचों में 4329 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक जमाए.

Share:

Next Post

राहुल गांधी कल अमेरिका के लिए होंगे रवाना, 3 साल के लिए मिला पासपोर्ट

Sun May 28 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के नेता व वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 3 साल के लिए नया पासपोर्ट (new passport) मिल गया. दरअसल, दिल्ली (Delhi) की एक अदालत से शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया था, जिसके दो दिन बाद नया पासपोर्ट जारी हो गया है. अब राहुल सोमवार […]