मध्‍यप्रदेश राजनीति

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा MP में दो बार आएगी, इन सीटों को कवर करने का प्लान

भोपाल: 14 जनवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) मध्य प्रदेश में दो बार आएगी. यात्रा के लिए राहुल मणिपुर से मुंबई (Manipur to Mumbai) तक 14 राज्यों में बस से मध्य प्रदेश में दो बार प्रवेश करेगी. इस दौरान एमपी की 5 लोकसभा सीटों (5 Lok Sabha seats) को कवर करने का प्लान बना है. भारत न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दो चरणों में आएगी. पहली बार शहडोल (Shahdol) होते हुए रीवा संभाग के बाद काफिला उत्तर प्रदेश जाएगा. दूसरे चरण में यूपी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में जाएगी यात्रा.

दूसरे चरण में यात्रा भिंड, ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट कवर करेगी. इन महत्वपूर्ण सीटों पर जमकर प्रचार किया जाएगा. पता हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा निकाली जानी है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मालवा निवाड़ क्षेत्र के 6 जिल बुरहानपुर ,खंडवा ,खरगोन, इंदौर ,उज्जैन और आगर मालवा से 380 किलोमीटर यात्रा तय की है.


इसे राहुल गांधी की पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा से तौलकर देखा जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी थी. इसमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर थे. इससे अलग भारत न्याय यात्रा 14 राज्यों मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र हैं. इसके अलावा समय की बात करें तो भारत जोड़ो यात्रा 136 दिन चली थी. भारत न्याय यात्रा 67 दिनों में हो जाएगी. इसका एक कारण ये भी है कि मार्च में ही आचार संहिता लगने की भी उम्मीद है. इसी के चलते इस बार की यात्रा पूरी तरह पैदल नहीं है, बस से है. हर दिन एक पैदल मार्च रखा गया है. इसके जरिए आमजन यात्रा में शामिल हो सकेंगे और राहुल गांधी से मिल पाएंगे.

Share:

Next Post

ये हादसा नहीं संस्थागत हत्या...गुना हादसे पर बोले जीतू पटवारी, CM से मांगे कई सवालों के जवाब

Thu Dec 28 , 2023
गुना। मध्यप्रदेश के गुना (Guna of Madhya Pradesh) में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने हादसे के पीछे भ्रष्टाचार को बताया है। वहीं उन्होंने हादसे को 13 लोगों […]