इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नई सडक़ पर लगेगी रैलिंग

  • जवाहर मार्ग से चंद्रभागा को जोडऩे वाली

इंदौर। नगर निगम द्वारा जवाहर मार्ग से चंद्रभागा को जोडऩे वाली नई सडक़ का काम तेजी से पूरा करने की कवायद की जा रही है। सडक़ के बीचोबीच डिवाइडर बनाने के साथ ही अब आसपास के हिस्सों में रैलिंग लगाने का काम भी दो-चार दिनों में शुरू हो जाएगा। उक्त सडक़ का काम काफी हद तक पूरा कर लिया गया है, लेकिन चंद्रभागा वाले अंतिम छोर पर प्राचीन मंदिर के कारण कुछ हिस्सों में काम अटका हुआ है। इसके लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत चल रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कुछ दिनों के लिए काम बंद होने के कारण प्रोजेक्ट पूरा होने में समय लग रहा है।


वर्तमान में सडक़ के बीचोबीच डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है और अब उसके साथ-साथ अब नदी के हिस्से वाले छोर पर और कुछ अन्य जगह रैलिंग लगाने का काम शुरू होने वाला है। 15 दिनों के अंतराल में एक छोर की रैलिंग लगाने का काम पूरा करने का टारगेट सडक़ निर्माण कर रही कंपनी को दिया गया है। आने वाले दो से तीन माह के अंतराल में सडक़ का सारा काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पक्के डिवाइडर बनाने का काम तेजी से जारी है। साथ ही अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य भी आकार ले रहे हैं। बगीचों के साथ-साथ रोटरी के उद्यानों को संवारने का काम भी इन दिनों जारी है। साथ ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य भी अब तेजी से पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।

Share:

Next Post

80 फीट पर निशान लगे

Sun Nov 6 , 2022
सडक़ की चौड़ाई को लेकर जिंसी में चल रहा है विवाद लक्ष्मीबाई प्रतिमा की सडक़ में बाधकमकान टूटेंगे इन्दौर। पिछले कई दिनों से सडक़ की चौड़ाई को लेकर जिंसी क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी हुई है और मामले को लेकर नेताओं की बैठक भी हो चुकी है। इसी बीच निगम ने जिंसी से लक्ष्मीबाई […]