देश

रेल मंत्री ने Rajasthan और Gujarat में चल रहे कार्यों एवं रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया

  • राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

मुंबई। भारत सरकार (Indian Government) के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister of Railways, Communications, Electronics and Information Technology Ashwini Vaishnav) ने राजस्थान और गुजरात में रेलवे ट्रैक और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Railway Tracks and Dedicated Freight Corridors) तथा रेलवे के चल रहे विभिन्न कार्यों और परियोजनाओं का व्यापक निरीक्षण किया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर (Chief Public Relations Officer Sumit Thakur) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्री वैष्णव ने 3 अक्टूबर, 2021 को फालना से वापी तक यात्रा की। रास्ते में उन्होंने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चल रहे कार्यों और अजमेर, अहमदाबाद, वडोदरा और मुंबई सेंट्रल मंडलों में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों / परियोजनाओं का निरीक्षण किया।


उन्होंने पालनपुर से वापी के बीच पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल के साथ गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों में चल रहे कार्यों/रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। माननीय मंत्री ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी चर्चा की और क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया।

Share:

Next Post

MP में RTI का हाल बेहाल... सिर्फ 17% दफ्तर दे रहे हैं सूचना

Mon Oct 4 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सूचना के अधिकार यानि आरटीआई (RTI) का बुरा हाल है। लोग तो जागरुक हैं लेकिन सरकारी विभाग इसमें लापरवाही कर रहे हैं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि प्रदेश में 702 सरकारी विभाग और संस्थाएं हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 17 फीसदी दफ्तर ही सूचना के अधिकार यानि आरटीआई […]