img-fluid

रेलवे ने दी बड़ी खबर, अब स्लीपर कोच में मिलेगी AC वाली ये सुविधा…

June 07, 2025

नई दिल्‍ली. रेलवे विभाग (Railway Department) यात्रियों (Passengers) की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. इसमें रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर सुविधाएं बढ़ाना और ट्रेन के जनरल और स्लीपर डिब्बों में सुविधाएं बढ़ाना तक शामिल है. इसी क्रम में रेलवे एक और बदलाव करने जा रहा है. रेलवे अब AC वाले डिब्‍बों की सुविधा अब नॉन AC वाले डिब्‍बों के लिए भी शुरू करने जा रहा है.


रेलवे की ये नई सुविधा हैंडवॉश को लेकर है. रेलवे बोर्ड ने लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में भी लिक्विड सोप डिस्पेंसर लगाने (हैंडवॉश रखने) का फैसला किया है. अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसी डिब्बों में ही मिलती थी. भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि सभी Non-AC स्लीपर रिजर्व डिब्बों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा के साथ हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी.

रेलवे बोर्ड ने लिया ये फैसला
भारतीय रेलवे में स्वच्छता मानकों को और बेहतर बनाने के लिए, बोर्ड (MTRS और MF) की मंजूरी से यह फैसला लिया गया है कि ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (OBHS) सुविधा वाली ट्रेनों के सभी नॉन-एसी स्लीपर रिजर्व डिब्बों में इन ट्रेनों के एसी रिजर्व डिब्बों के समान लिक्विड हैंड वॉश की व्यवस्था की जाए. इस फैसले में कहा गया है कि सभी क्षेत्रीय रेलवे को सलाह दी जाती है कि वे OBHS सुविधा वाली ट्रेनों में इस संबंध में आवश्यक प्रावधान करें.

रेलवे अधिकारी ने क्‍या दी जानकारी
इस फैसले के बाद अब लंबी दूरी के मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में लिक्विड हैंड वॉश उपलब्ध कराये जाएंगे. रेलवे के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने बताया कि जिन ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा है, उन ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों के शौचालयों और गलियारे में लगे वॉश बेसिन के पास लिक्विड सोप डिस्पेंसर लगाए जाएंगे. उनमें ट्रेन चलने से पहले लिक्विड हैंड वॉश भर दिए जाएंगे. अगर रास्‍ते में खत्‍म होता है तो कर्मचारी इसे फिर से भर देगा.

चुन‍िंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा
भारत में कई तरह की ट्रेनें चलती हैं. कुछ तो प्रीमियम, जैसे राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों में कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. कुछ सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी हैं और कुछ पैसेंजर ट्रेन भी हैं. सुरपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में से चुनिंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा होती है.

Share:

  • BRICS के मंच पर पाक को झटका, चीन सहित मुस्लिम देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर (J&K) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा जारी है। शुक्रवार को ब्रासीलिया में आयोजित BRICS संसदीय मंच ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का संकल्प लिया। यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved