बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्‍यप्रदेश और महाराष्ट्र के लिए रेलवे तैयार कर रहा 31 कोविड केयर कोच, रेलमंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में कोरोना की भयावयता को देखते हुए रेलवे मदद के लिए सामने आया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने मंगलवार को कहा कि मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharastra) में रेलवे (Railway) 31 कोविड केयर कोच (Covid Care Coach) तैनात कर रहा है और इनमें मरीजों के लिये आक्सीजन(Oxygen) जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,686 मामले आए है और इससे कुल संक्रमण का आंकड़ा पांच लाख से अधिक हो गया. वहीं, महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 48,700 मामले सामने आए और राज्य में संक्रमण का कुल आंकड़ा 43,43,727 हो गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘ इंदौर के टीही स्टेशन पर भारतीय रेल द्वारा 320 बिस्तर की व्यवस्था, 20 कोविड केयर कोच में की गयी है. यह कोच रोगियों के लिये ऑक्सीजन सिलिंडर सहित अन्य सुविधाओं से लैस हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आग्रह पर ये कोच उन्हें उपलब्ध कराये गये हैं.



गोयल ने कहा कि भारतीय रेल ने नागपुर में अजनी कंटेनर डिपो में कोविड केयर कोच तैनात किया है. इन 11 कोच में 170 मरीजों को रखा जा सकता है. इससे पहले भोपाल में रेलवे ने 20 पृथकवास कोच तैनात किये हैं जिनकी क्षमता 292 बिस्तरों की है.
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना संकट में पृथकवास बिस्तर की आवश्यकता को देखते हुए भारतीय रेल ने देश भर में 4,000 कोविड केयर कोच में 64,000 बिस्तर तैयार किये हैं.169 कोच के माध्यम से 2,700 से अधिक बिस्तर राज्यों को अब तक उपलब्ध हुए हैं.
भारतीय रेल के अनुसार, ऐसे कोच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किये गए हैं. दिल्ली में, रेलवे ने राज्य सरकार की 1,200 बिस्तर क्षमता वाले 75 कोविड देखभाल कोचों की मांग पूरी की है. इनमें से 50 कोच शकूरबस्ती में खड़े हैं और 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर हैं. वर्तमान में, शकूरबस्ती पर 5 मरीज भर्ती कराए गए थे और एक मरीज को छुट्टी दे दी गयी है.
वहीं, भोपाल (मध्य प्रदेश) में, रेलवे ने 292 बिस्तर क्षमता वाले 20 पृथकवास कोच तैनात किए हैं. इनमें 3 मरीज भर्ती कराए गए थे और वे वर्तमान में इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. नंदरूबार (महाराष्ट्र) में, 292 बिस्तर क्षमता वाले 24 पृथकवास कोच तैनात किए गए हैं. इस केन्द्र में अभी तक 73 लोग भर्ती कराए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में, राज्य सरकार ने कोचों की मांग नहीं की है, लेकिन फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में कुल 800 बिस्तर क्षमता (50 कोच) वाले 10-10 कोच तैनात हैं.

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 13171, नए 1811

Wed Apr 28 , 2021
इंदौर। 27 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1811 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10201 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6941 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8154 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 107240 हो गई है। […]