विदेश

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 57 लोगों की मौत

इस्लामाबाद (Islamabad)। अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) में भारी बारिश (Heavy rain ) और बिजली गिरने ( lightning) से 57 लोगों (57 people) की मौत हो गई है। वहीं, दोनों देशों में हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए तो 250 से ज्यादा पशुओं की भी मौत होने की खबर है। जान गंवाने वालों में अफगानिस्तान (Afghanistan) के 33 और पाकिस्तान (Pakistan) के 24 लोग शामिल हैं। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मौत पंजाब प्रांत में दर्ज की गई है। दोनों देशों के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भारी बरिश की संभावना बनी हुई है।


तालिबान के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने बताया कि बाढ़ ने राजधानी काबुल (Capital Kabul) व देश के कई अन्य प्रांतों को प्रभावित किया है। बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर की फसलें नष्ट हो गई हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल व कंधार प्रांतों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में तेज बारिश हो सकती है।

Share:

Next Post

Israel ने वायु रक्षा प्रणालियों की मदद से ईरानी हवाई हमलों को किया नाकाम

Mon Apr 15 , 2024
येरुसलम (Jerusalem)। ईरान ( Iran) ने सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास (Consulate in Syria) पर हमले के जवाब मे इस्राइल (Israel) पर 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों (More than 300 drones and missiles) से हमला किया। हालांकि, ईरानी हवाई हमले इस्राइल (Israel) पर ज्यादा प्रभाव डालने या कोई नुकसान पहुंचाने में विफल रहे। दरअसल, […]